Yaar Status In Hindi – लंगोटिया यार बचपन से लेकर अब तक का ख़ास दोस्त होता है. दोनों तब से दोस्त हैं जब दोनों ने लंगोट पहनना सीखा था अगर आजके परिपेक्ष में कहें तो दो ऐसे दोस्त जो नर्सरी-के.जी. से आपस में अभी तक पक्के दोस्त हैं. जिगरी दोस्त आपका सबसे ख़ास दोस्त होता है और ये ज़रूरी नहीं कि उससे आपकी दोस्ती बचपन से हो
और अगर आपको Yaar Status In Hindi की तलाश में हो तो आप सबसे अच्छे लेख में आए हो क्योंकि हमने आपके लिए इस आर्टिकल में Yaar Status In Hindi सबसे अच्छा संग्रह किया है जो आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के
Table of Contents
Yaar Status In Hindi
कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है,
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।।
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।।
हमारी यारी गणित के जीरो जैसी है,
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे।।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है।।
यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना।।
Jigri Yaar Status In Hindi
जब से तुम ज़िन्दगी मैं आये हो दोस्त
हमको तुमने ही तो जिन्दगी को खुलकर जीना सीखाया है।।
जिगरी है यार वो बेहतरीन एहसास होता है
जो हर वक़्त हमारे दिल के पास होता है।।
हर मुश्किल मैं साथ दे वही यार होता है,
एक वही तो कमीना है जिससे हमें प्यार होता है।।
उसकी नादानियो का भी क्या कहना
जब नही खाते है तब वो कहता है की मुझे भूख नही।।
कहते है की दोस्ती हर किसी से नही होती है
लेकिन जब हो जाती है तो किसी से कम नही होती है।।
Matlabi Yaar Status In Hindi
बुरे वक्त में मेरी जुबां पर दोस्तों का ही नाम आया।
पर मेरे बुरे वक्त में मेरा कोई दोस्त न काम आया।।
मतलबी दोस्तों की यहीं कहानी है,
चापलूसी करना उनकी निशानी है।।
बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ,
अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ।।
जिस पर भरोसा होता है जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।।
सच्चे दोस्तों की एक निशानी होती है,
वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते।।
Jigri Dost Status
यू तो हजारों यार मिल जायेगे
लेकिन दिल की हर बात को जानने वाला
जिगरी यार,नसीब वालों को मिलता है।।
दुनिया क्या सोचेगी,
हमारी गाली में भी प्यार है
हमारा एक जिगरी दोस्त ही सही,
पर हमारी दोस्ती बेमिसाल है।।
हमारी दोस्ती की चर्चा
जब हर किसी की जुबान पे होगी
जो अब हमे देखकर मजाक उड़ाते हे
कल वो भी हमारे गुलाम होगे।।
अपनी जिदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो काटे भी कबूल है।।
यारी निभाते है जान देकर…
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर।।
Follow Now – Instagram
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि Yaar Status In Hindi संग्रह बहुत पसंद आया होगा तो आप जरुर शेयर करें धन्यवाद्
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi
और पड़े – Success Status In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer