Sawan Somvar Status In Hindi – भगवान शिव भोले भंडारी हैं। सावन माह भगवान शिव को अतिप्रिय है। इस माह में सोमवार का व्रत रखने से भोले भंडारी अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। सावन के सोमवार को व्रत करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। यदि श्रद्धाभाव से भगवान शिव को एक लोटा जल भी अर्पित करें तो भी वे प्रसन्न हो जाते हैं।
सावन माह में सोमवार व्रत और सावन स्नान की परंपरा है। भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करना अति फलदायी माना गया है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। सावन में सोमवार के दिन व्रत रखना शुभ फलदायी माना जाता है।
आज हम आपके लिए सबसे अच्छे Sawan Somvar Status In Hindi का संग्रह लेकर आए है क्या आपको Sawan Somvar Status In Hindi की तलाश थी तो अब आपको तलाश खत्म हुई क्योंकि आप सबसे अच्छे लेख में हो
Table of Contents
Sawan Somvar Status In Hindi
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ …..
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ …
जय श्री त्रिलोकनाथ महाकाल।।
खुशबु आ रही है कहीँ से गांजे और भांग की !!!
शायद खिड़की खुली रह गयी है मेरे महांकाल’ के दरबार की… हर हर महादेव।।
फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव तेरी पूजा ही मेरी कहानी है ।
जय भोले… बम बम भोले।।
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।।
ॐ नमः शिवाय
गरीब हुँ मगर खुश हुँ,
क्योंकि संसार के राजा महाकाल के साथ रहता हूँ।।
जय श्री महाकाल
Sawan Somvar Status
आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।।
हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं, और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं ! ॐ नमः शिवाय्
राम भी उसका रावण उसका जीवन उसका मरण भी उसका.. तांडव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है.
भगवान भोलेनाथ ,माँ पार्वती सहित समस्त देवी देवताओं की कृपा आप पर बरसे शुभकामनाये।।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा शिव शिव शिव।। ऊँ: नम: शिवाय
Sawan Somvar Quotes In Hindi || Sawan Somvar Quotes
अमीरों की बस्ती से
हम बहुत दूर रहते है,
भगवान शिव के भक्त है
उनकी भक्ति के नशे में चूर रहते है।
हैप्पी सावन
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है।।
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोले नाथ
सावन सोमवार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।
भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन मास 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं…
पलकें झुके और नमन हो जाये
मस्तक झुके और वंदन हो जाये
ऐसी नज़र कहां से लाऊं मेरे महादेव
कि आपको याद करुँ और आपके दर्शन हो जाएं।
सावन की हार्दिक बधाई।।
Happy Sawan Somvar
मत कहो महादेव से कि, मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
उन मुश्किलों से कह दो कि, मेरा महादेव तुझसे बड़ा है।
सावन की हार्दिक बधाई।।
हालात के साथ वो बदलते हैं जो कमज़ोर होते हैं,
हम शिवभक्त हैं साहब पूरे के पूरे हालात को ही बदल कर रख देते हैं।।
जय महाकाल।
वही करता है, वही कराता है
एक साँस भी नहीं तेरे बस में
क्यों इतना इतराता है
हर हर महादेव ।।
जय भोले
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले,
उनकी दया का प्रसाद मिले,
आप पाएं जीवन में सफलता,
आपको भोले शंकर का वरदान मिले।।
सावन की हार्दिक बधाई
धड़कन काशी हो जाती है,
जब साँसे प्यासी हो जाती हैं,
निगाहों में उज्जैन झलकता है,
जब आत्मा संन्यासी हो जाती है।
सावन की हार्दिक बधाई
Follow Now – Instagram
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि Sawan Somvar Status In Hindi संग्रह बहुत पसंद आया होगा तो आप जरुर शेयर करें धन्यवाद्
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi
और पड़े – Success Status In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer