Reality Gulzar Quotes On Life – ग़ुलज़ार नाम से प्रसिद्ध सम्पूर्ण सिंह कालरा हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गीतकार हैं। और इसके अलावा सबसे अच्छे वे एक कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक नाटककार तथा प्रसिद्ध शायर हैं। आज फिर हम आपके लिए सबसे अच्छे और दिल को छू जाने वाले Reality Gulzar Quotes On Life का सबसे अच्छा कलेक्शन किया है।
अगर आप Reality Gulzar Quotes On Life की तलाश में हो तो आप सबसे सही लेख मेे आए हो क्योंकि आपको इस लेख आपको बहुत अच्छे Reality Gulzar Quotes On Life पढ़ सकते है तो आप नीचे लेख को पूरा पढ़े ।
Table of Contents
Reality Gulzar Quotes On Life
मैंने अपनी जिंदगी के सारे महंगे सबक सस्ते लोगों से ही सीखें हैं।।
पलट कर जवाब देना बेशक गलत बक है लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदें भूल जाते हैं।।
हमेशा इतने छोटे बनो की हर व्यक्ति तुम्हारे साथ बैठ सके,और अपने कामों से इतना बड़ा बनो की जब तुम खड़े हो तो कोई बैठा न रहे।।
जिंदगी ख़तम हो जाती है लोगों की पर लोग जीना शुरू नहीं कर पाते।।
आइना जब भी उठाया करो पहले देखो फिर दिखाया करो।।
कमाल है बिखरे सब अंदर से हैं यहाँ और सँवार जिस्म को रहे हैं।।
तंग नहीं करते हम उन्हें आज कल ये बात भी उन्हें तंग करती है।।
माना की जिंदगी में दिक्कतें कम नहीं पर कम से कम जीने को जिंदगी है क्या यही काफी नही।।
कोई आपका हक़ तो छीन सकता है पर कोई आपके हक़ का नहीं छीन सकता।।
होंठों पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था, सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था।।
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।।
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई।।
इतना क्यों सिखाई जा रही हो जिंदगी
हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां।।
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद, दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं।।
हर रोज गिर कर भी मुकम्मल खड़े है, ए-ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े है।।
Gulzar Quotes On Life
कुछ रिश्तो में मुनाफा नहीं होता। पर जिंदगी को अमीर बना देते हैं।।
चूम लेता हूं हर मुश्किलों को मैं अपना मानकर, जिंदगी कैसी भी है आखिर है तो मेरी।।
ख्वाबों के पीछे ज़िंदगी उलझा ली इतनी कि, हकीकत में रहने का सलिका ही भूल गए हम।।
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं, और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।।
कोई ख़ामोश ज़ख़्म लगती है, ज़िंदगी एक नज़्म लगती है। ।
जिंदगी सस्ती है साहब, जीने के तरीके महंगे हैं।।
चाहता हूँ मासूम बने रहना पर, ये ज़िंदगी है कि समझदार किए जाती है। ।
तमाशा जिंदगी का हुआ,
कलाकार सब अपने निकले।।
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं, तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन, ज़िन्दगी तो नहीं।।
इतना क्यों सिखाये जा रही है ज़िन्दगी
हमें कौन सी सदियाँ गुज़ारनी है यहाँ।।
Life Deep Gulzar Quotes
गलतियाँ भी होंगी ,और गलत भी समझा जाएगा
यह ज़िन्दगी है जनाब, यहाँ तारीफे भी होगी
और कोसा भी जाएगा।।
कुछ युही चलेगा तेरा मेरा रिश्ता ज़िन्दगी भर
मिल गए तिह बाते लम्बी न मिले तो यादें लंबी।।
कोइ पुछ रहा है मुझसे अब मेरी ज़िन्दगी की किमत
मुझे याद आ रहा है हलका सा मुसकुराना तुम्हारा।।
ख्वाइशें कुछ इस तरह अधूरी रही
पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही।।
मिला तो बोहत कुछ है इस ज़िन्दगी मे
हम बात उसकी करते है जो हासिल नही हुआ।।
हम नहीं मांगेंगे जिंदगी या रब
ये गुनाह हमने एक बार किया है।।
Reality Gulzar Quotes On Life
जरुरत नहीं हर चाहत का मतलब इश्क ही हो
कभी कबी कुछ अंजान रिश्तो के लिए भी
दिल बेचैन हो जाता है।।
ख़रीदार बोहोत थे इस दिल के
बेच देते अगर इसमें तुम ना होते।।
गज़ब की मुहब्बत है वो जिसमे साथ रहने की
उम्मीद बिलकुल भी न हो फिर भी प्यार बेशुमार हो।।
बीताने को एक उम्र है तेरे बीना और
गुजरता तो एक लम्हा भी नहीं।।
Gulzar Quotes On Zindagi In Hindi
अकेले चलना सीख लो जरूरी नही है जो,
आज आपके साथ है,वह कल भी आपके साथ रहेगा।।
कोई खामोश ज़ख्म लगती है,
ज़िन्दगी एक नज़्म लती है।।
कैसे गुजर रही है, सब पूछते है,
कैसे गुजारता हूं, कोई नही पूछता।।
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते।।
अब किसको दें अच्छा बनने का मशवरा,
जब शराफत में हमें ही कुछ ना मिला।।
क़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है।।
कौन कहता है की हम झूठ नहीं बोलते,
एक बार तुम खेरियत पूछ कर तो देखो।।
हर जगह इत्र ही नही महका करते,
कभी-कभी शख्सियत भी खुशबू दे जाती है।।
खुद की कीमत रखिए उतनी ही,जितनी अदा कर सकें,
अगर अनमोल हो गए तो,तन्हा रह जाओगे।।
ऐसे जियो कि अपने मां-बाप को पसंद आ सको,
दुनिया की पसंद तो पल भर में बदल जाती है।।
Quotes On Life In Hindi By Gulzar
मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है और शौर भी है,
तूने देखा ही नहीं, आँखों में कुछ और भी है।।
दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
पत्त्थर तो नहीं बना पर अब मोम भी नही रहा।।
ना राज़ है ज़िन्दगी
ना नाराज़ है ज़िन्दगी बस जो है, वो आज है ज़िन्दगी।।
नहीं बदल सकते हैं हम,
खुद को औरो के हिसाब से,
एक लिबास हमें भी दिया है,
खुदा ने अपने हिसाब।।
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में
तुझे ही वक़्त नहीं दे पा रहे हम,
माफ़ करना ऐ ज़िन्दगी
तुझे ही जी नहीं पा रहे हम।।
जब मिला शिकवा अपनों से तो ख़ामोशी ही भलीं,
अब हर बात पर जंग हो यह जरुरी तो नहीं।।
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको Reality Gulzar Quotes On Life संग्रह अधिक पसंद आया होगा तो आप अपने साथियों के साथ जरुर साझा करें
और अगर हमारी Reality Gulzar Quotes On Life पोस्ट पसंद आई होंगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद्।।
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi
और पड़े – Success Status In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer