नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस नई पोस्ट Pyar Me Dhoka Shayari Hindi में आज हम आपके लिए लाये बेस्ट आज हम बात करेंगे Pyar Me Dhoka Shayari Hindi प्यार एक पवित्र भावना है एक एहसास है आपको नहीं पता की सामने वाला इंसान आपसे प्यार करता है या नहीं लेकिन अगर आपका प्यार सच में सच्चा है तो निस्वार्थ भाव से उस व्यक्ति से प्यार करे बाकी सब नियति पर छोड़ दीजिये वो जो करती है या करता है हमारे भले के लिए करते है फिर चाहे उसमे धोखा ही क्यों न हो एक न एक दिन वो धोखा भी आपके लिए अच्छा सिद्ध हो जाता है हमने इंटरनेट पर ढूढ ढूढ कर आपके लिए सबसे बढ़िया कलेक्शन एक जगह इकट्ठा किया है ताकि आपके हर Pyar Me Dhoka Shayari Hindi एक ही जगह आसानी से मिल सके तो पढ़िए अपनी मातृभाषा हिंदी में
Pyar Me Dhoka Shayari Hindi
1.दो सच्चे दिल जब मिलते है,
तो धोखे का वजूद नहीं छोड़ते।।
2.हम आइना है आइना ही रहेंगे ,फिक्र वो करे
जिनकी शकल में कुछ और दिल में कुछ है।।
3.प्यार निभाने के लिए ,मैं हमेशा झुकता रहा
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे।।
4.समय गुज़रते-गुज़रते कुछ लोगो का प्यार
कमज़ोर नहीं और गहरा हो रहा है।।
5.तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे धोखे ने
मुझे बहुत हिम्मत दी है।।
6.दिल के ज़ख्म भरते-भरते कब वो दिल ज़ख़्मी कर गए
पता ही नहीं चला।।
7.जितना गहरा भरोसा था उन पर उससे भी गहरा धोखा
देकर चले गए वो।।
8.अपनों की फितरत में ही है धोखा देना
क्यूंकि गैरों से मिले धोखे का तो दर्द भी नहीं होता।।
9.ना जाने क्या लिखा है तक़दीर में,
जिसे भी चाहा उसी ने धोखा दे दिया।।
10.धोखा देना तेरी फितरत है,
धोखा खाना मेरी आदत है।।
11.जमाये बैठा था निगाह कांटो पर,
क्या पता था जख़्म फूल दे जाएगा।।
12.एक बात हमेशा याद रखना,
किसके साथ गलत करके अपनी
बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।।
13.आज नींद ने न आने का वादा लिया हैं मुझ से,
तेरी तरह वो भी धोखेबाज निकली।
14.दिलों जान से चाहा था उसे,
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को
धोखेबाजी का नाम दे दिया।।
15.बोली थी कि कुछ नही दे पायेगी मुझे,
फिर भी जाते वक़्त धोखा दे गई।।
16.प्यार एक धोखा है,
बेटा मान जा अभी भी मौक़ा है।।
17.बादाम से बेहतर तो धोखा होता है,
जितना खाओंगे उतनी
ही अकल आयेंगी।।
18.वो दर्द भरी राते,जब भी याद आती हैं,
तेरे दिए धोखे को याद दिला जाती हैं।।
19.जानता था की वो धोखा देगी एक दिन पर चुप रहा क्यूंकि उसके धोखे में जी सकता हूँ पर उसके बिना नहीं ।।
20.हक तुमने उस दिन खो दिया था मुझ पर से,
तुमने मुझे धोखा दिया था जिस दिन।।
21.धोखा तूमने मुझे ऐसा दिया हम टूट कर बिखर रहे थे,
और किसी ने आकर हमें सभाल लिया है।।
22.यकीन था मुझे इतना कि भूल जाओगे मुझे,
मुझे इस बात की ख़ुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।।
23.वक़्त और हालात रिश्तों को बदल देते है,
तेरा ज़िक्र होने पर अब हम बात को बदल देते है।।
24.मासूम चेहरा मेरी नजर से हटता ही नहीं है,कैसे समझाऊ दिल को कि दगाबाज़ था वो मासूम।।
25.धोका खा कर मैंने यह जान लिया है,
हर शख्स को हमनें अच्छे से पहचान लिया है।।
26.धोका दे कर उस बेवफा को जरा भी सिकंज ना था,
मेरे हर एक वफा को उसने तोड़ ही दिया था।।
27.तुमने मुझे प्यार ना ही सही,
तुम्हारी धोखेबाजी ने मुझे हिम्मत दी है।।
28.दूर होकर भी दूर नहीं हुआ हु तुम से,
अब तभी बिछड़ पाउगा जब मेरी साँसे बिछ्ड़ेगी।।
29.आइना है हम आइना ही रहेंगे फिक्र तो वो धोखेबाज करे,जिनकी सूरत में कुछ और है और दिल में कुछ और है।।
30.मोहब्बत को निभाने के लिए झुकता रहा हमेशा,
और गलतफहमी में तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे।।
31.शख्स बड़ा मासूम था प्यार करने से पहले,
पता नहीं दिल में बसते ही दगाबाज़ हो गया।।
32.बिना तेरे हम टूट कर बिखर जाएंगे,
तुम मिलो तो हम गुलशन की तरह खिल जाएंगे।।
33.जीने का मन नहीं करता है अब मुझे,
सांस लेने का मन नहीं करता।।
34.ना जाने क्या लिखा था तक़दीर में मेरी,
जिसे भी मैंने चाहा उसी ने धोखा दे दिया।।
35.दर्द का अहसास तो तब होता
जब उसके दिल में कोई और होता है।।
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi
और पड़े – Success Status In Hindi
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Pyar Me Dhoka Shayari Hindi अच्छी लगी होगी तो आप जरुर शेयर करें
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer