Positivity Inspirational Shayari – हमे अपने जीवन में सुख , शांति , समृद्धि एवं उन्नति के लिए सदैव सकारात्मक सोच और स्वस्थ दृष्टिकोण रखना चाहिए आज हम आपके लिए Positivity Inspirational Shayari लेकर आए है जिसे आपको बहुत ज्यादा प्रेरणा मिलने वाली है।
और आपको Positivity Inspirational Shayari संग्रह बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढे
Table of Contents
Positivity Inspirational Shayari
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है।।
आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।।
जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।।
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार।।
Inspiration Shayari In Hindi
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।।
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना।।
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं।।
Positivity Inspirational Shayari
अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है।।
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम।।
Inspirational Shayari On Life
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।।
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।।
Positivity Inspirational Shayari
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।
बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।।
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।।
Inspirational Shayari
हीरे की काबिलियत रखते हो ,
तो अँधेरे में चमका करो।
रौशनी में तो कांच भी
चमका करते है।।
बुझी शमा भी जल सकती है ,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है।
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।।
Positivity Inspirational Shayari
डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर।
खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी ,
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर।।
ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है ,
और इंसान ज़िंदा रहने से घबराता है।
ना जाने कैसे हज़ारो काटो के बीच
रह कर , एक फूल मुस्कुराता है।।
हाथों की लक़ीर पे
कभी भरोसा मत करना ,
तकदीर तो उनकी भी होती है
जिनके हाथ नहीं होते।।
Best Inspirational Shayari
बदल जाओ वक़्त के साथ ,
या वक़्त बदलना सीख लो।
मजबूरियों को मत कोसो ,
हर हाल में चलना सीख लो।।
हौसले के तरकश में ,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख।।।
थोड़ा धीरज रख ,
थोड़ा ज़ोर लगाता रह।
किस्मत के जंग लगे दरवाज़े को
खुलने में वक़्त लगता है।।
जो फकीरी मिज़ाज़ रखते है ,
वो ठोकरों में ताज रखते है।
जिनको कल की फिकर नहीं ,
वो मुट्ठी में आज रखते है।।
पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।।
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा Positivity Inspirational Shayari संग्रह पसंद आया होगा तो आप भी जरूर शेयर करें धन्यवाद्
और पड़े –Mujhe Koi Fark Nahi Padta Status
और पड़े – Dua Shayari In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer