आज हम आपके लिए सर्वश्रेष्ठ Painful Relationship Quotes In Hindi का संग्रह लेकर आए है क्या आपको Painful Relationship Quotes In Hindi की तलाश थी तो अब आपको तलाश खत्म हुई क्योंकि आप सबसे अच्छे लेख में हो
यहां आपको सर्वश्रेष्ठ Painful Relationship Quotes In Hindi संग्रह मिलने वाला है अगर आप इस संग्रह को पूरा पढ़ते है तो इस लेख में शामिल Painful Relationship Quotes In Hindi आपके दिल को छू जाएगा तो चलिए शुरू करते है
Table of Contents
Painful Relationship Quotes In Hindi
बाहों में आपकी ही हमें सुकून मिलता है
दुआ है रब से ये आँखें बंद हो तो
तेरी ही बाँहों में हो।।
उस दिन हुआ था कत्लेआम
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों से मिली थीं।।
मोहब्बत तो सिर्फ तुमसे ही है सनम
वरना दिल तो हमसे हज़ारों ने लगाया था।।
इन कातिल निगाहों से मत देखो जान
कहीं ये आशिक़ बहक ना जाए।।
दोस्तों ने पूछा था हमसे
ज़िन्दगी क्या है?
तो हमने तेरा नाम बता दिया।।
Painful Quotes On Love In Hindi
गुरुर हो मेरा तुम महबूब हो मेरे तुम
क्यों ना चाहूँ तुम्हे बेहद
मेरी पहली मोहब्बत और बीवी हो तुम।।
कभी जानना हो
कितनी मोहब्बत है तुमसे
तो सांसें रोक लेना अपनी
खुद बा खुद पता चल जायेगा तुमको।।
वक़्त की ना जाने मोहब्बत करने वालों से क्या दुश्मनी हैं
जब ये मिलते हैं तो बहुत तेज़ी से गुजरने लगता है।।
प्यार वो है
जो इज्ज़त भी करे और प्यार भी
बल्कि ना कि
जो चेहरे से शुरू हो और
जिस्म पर ख़त्म हो जाए
मोहब्बत में हम थोड़ा खफा क्या हो गए,
वो आशिक़ और हम बेवफा हो गए।।
Love Pain Quotes In Hindi
ज़िन्दगी में अपनों संग आराम मिले ना मिले
हर क़दम पर यहाँ अपनों से दर्द मिल जाता है।।
हँसते-हँसते अचानक रो देते है हम,
दर्द ही ऐसा गहरा दिया जो उसने हमें।।
Painful Relationship Quotes In Hindi
जब फुरसत मिले चाँद से
मेरे दर्द की कहानी पूछ लेना,
सिर्फ एक वो ही है मेरा हमराज
तेरे जाने के बाद।।
दर बदर हर तरफ भटके हम सुकून के
लिए सुकून तो ना मिला पर दर्द मिल गया।।
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।।
Sad Quotes About Love And Pain In Hindi
कभी भी अपना दर्द सबको न बतायें
क्योंकि सबके घर पर मरहम नहीं होता,
मगर नमक हर एक के घर होता है।।
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।।
दिल परेशान रहता है, उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं हैं, जिनके लिए।।
हर चेहरा यहाँ आईने सा लगता है
किसी के चेहरे पर डर दिखाई देता है
तो किसी के चहरे पर दर्द दिखाई देता है।।
किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।।
Hurting Quotes On Relationship In Hindi
खो जाओ मुझ में तो मालूम हो कि दर्द क्या है?
ये वो किस्सा है जो जुबान से बयाँ नही होता।।
माना की दर्द हर किसी के हक़ में लिखा होता है
पर ना जाने क्यों हमारे हक़ में तो बस दर्द ही लिखा है।।
और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा,
तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना।।
सुलगती ज़िंदगी से ? मौत आ जाये तो बेहतर है
हमसे दिल ? के अरमानों का मातम नही होता।।
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी ,
जख्म का कोई निशां नहीं और दर्द की कोई इंतहा नहीं ।।
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा लेख Painful Relationship Quotes In Hindi संग्रह पसंद आया होगा तो आप जरुर शेयर करें धन्यवाद्
और पड़े –Mujhe Koi Fark Nahi Padta Status
और पड़े – Dua Shayari In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer