Naraz Ko Manane Ki Shayari > नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस नई पोस्ट Naraz Ko Manane Ki Shayari में आज हम आपके लिए लाये बेस्ट Naraz Ko Manane Ki Shayari आज हम बात करेंगे Naraz Ko Manane Ki Shayari लाइफ हमने इंटरनेट पर ढूढ ढूढ कर आपके लिए सबसे बढ़िया कलेक्शन एक जगह इकट्ठा किया है ताकि आपके हर एक मोटिवेशन एक ही जगह आसानी से मिल सके तो पढ़िए अपनी मातृभाषा हिंदी में बेस्ट
Naraz Ko Manane Ki Shayari
1.सांसे रुक सी गई है आपके जाने से
अब लौट भी आओ मेरी जान किसी बहाने से।।
2.मनाने को खुशियो का यह दौर है,
पर हम जानते है हकीकत कुछ और है।
3.तुम रूठ गए तो हम मनाने
आ जाएंगे आप पर हम
अपना हक़ जताने आ जायेगे।।
4.तू जो रूठ्ने लगा है दिल टूटने लगा है,
अब सब्र का भी दामन मुझसे छूटने लगा है।।
5.खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो ।।
6.बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।।
7.हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।।
8.साँसे थम सी गई हैं तुम्हारे जाने से,
अब लौट भी आओ किसी बहाने से।।
9.बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।।
10.बात न करने की हमे
कोई वजह नही दे रहे हो
पता नही हमे रूठने की
सजा क्यो दे रहे हो।
11.मोहब्बत आजमानी हो तो बस इतना ही काफी है,
जरा सा रूठ कर देखो मनाने कौन आता है।।
12.तू एक नज़र हम को देख ले बस
इस आस में कब से बेकरार बैठे है।।
13.मान जाना मेरी जान और
कितना हमे रुलायेगी रह
नहीं सकते बात किये बिना
और कितना हमें तड़पाएंगी।।
14.वो मेरे कुछ अपने ही थे
जो आग लगाकर देखने
आए कुछ बचा तो नही।।
15.आज मांगता हूँ मे अपने प्यार का इन्साफ
हो गयी गलती मुझसे प्लीज़ करदो ना माफ़।।
16.बिगड़ी हुए समय को सवारने में लगा हूँ
मेरी जान मुझसे रूठी है उसे मनाने में लगा हूँ ।।
17.मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं
आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे मनाने से हैं।।
18.जिंदगी जीने के लिये वक्त हैं बहोत ही कम
और तुम्हें रुठने मनाने का खेल पसंद हैं।।
19.यूँ तो प्यार की हर अदा निराली हैं,
पर रुठने मनाने की अदा सबसे आली हैं।।
20.सोच रखी है बहुत सी बातें तुम्हे सुनाने के लिए
लेकिन तुम हो के आते ही नही हमे मनाने के लिए।।
21.वादा है तुमसे,तेरा साथ निभाउंगा,
रूठ कर तुमसे, कभी दूर ना जाउँगा।।
22.ना कर हमको बेक़रार, यूँ हमसे रुठ कर ना जा,
दिल के अरमान ऐसे, तोड़े कर ना जा।।
23.रुक जा सनम, यूँ रूठ के ना जा,
तुझे मेरी है कसम, लौट के वापस आ।।
24.दर्द दिल का, यारों को पता होता है,
दूर होने का गम क्या होता है,
यारों को पता होता है।।
25.रूठ गये वह तो रूठ जाने दो
ज़रा सी बात है बढ़ जायेगी मनाने से।।
26.मुझको आदत है रूठ जाने की
आप मुझे मना लिया कीजिये।।
27.उसी से रूठ कर उसी को याद किया
पाई सजा जिससे उसी से फरियाद किया।।
28.मान लिया मेरी ही गलती थी
मान लिया मैंने ही सब कुछ गलत किया था
मैं अपनी गलती की माफी मांगता हूं
मैं नहीं तुम पर गुस्सा किया था।।
29.मैंने तुम्हें कितनी बार मनाया है
मैंने तुम्हें कितनी बार सॉरी बोला है
मैं आज भी तुमसे माफी मांगता हूं मान जाओ ना
मैंने तुम्हे हमेशा अपनी जान बोला है।।
30.चलो हम तुम्हारी हर बात मान जाएंगे
जैसा तुम कहोगे वैसा बन जाएंगे
बस एक बार मान जाओ ना
फिर देखो हम तुम्हारे लिए कुछ भी कर जाएंगे।।
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi
और पड़े – Success Status In Hindi
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Naraz Ko Manane Ki Shayari पसंद आई होगी तो आप जरुर साझा करें
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer