नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस नई पोस्ट Mahadev Shayari In Hindi में आज हम आपके लिए लाये बेस्ट Mahadev Shayari In Hindi आज हम बात करेंगे Mahadev Shayari In Hindi हमने आपके लिए है इस पोस्ट में भगवान महादेव Bholenath Shayari हमने इंटरनेट पर ढूढ ढूढ कर आपके लिए सबसे बढ़िया कलेक्शन एक जगह इकट्ठा किया है ताकि आपके हर एक महादेव से जुड़ी शायरी एक ही जगह आसानी से मिल सके तो पढ़िए अपनी मातृभाषा हिंदी में बेस्ट
Mahadev Shayari In Hindi
1.भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता।
हर-हर महादेव।।
2.नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।।
3.अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है।
जय भोलेनाथ।।
4.ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
5.ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।।
6.कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।।
7.बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
उसकी किस्मत की पलट गई काया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया।।
8.बहुत ही खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
मेरे महादेव से शुरू और मेरे महादेव पर ही जाकर खत्म हो जाती है। जय शिव शंकर
9.जब ज़माना मुश्किल में डाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।।
10.किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।।
11.कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।।
12.हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।।
13.महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।।
14.हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।।
15.क्या करु मैं अमीर बन कर
मेरा महादेव तो फकीरोँ का दिवाना है।।
16.शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने
जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं।।
17.ना किसी का नाम चलता हे
ना कोई रिश्वत चलती हे
जब मेरे महादेव की
अदालत चलती हे।।
18.ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम महादेव
के भक्त रहेंगे हम।।
19.में ठहरा महाकाल का भक्त
और तुम दिल्ली की क्वीन प्रिये
तूम सुनती सोंग शकीरा के
में शिव तांडव में लीन प्रिये
20.आदि हे अंत हे शिव ही सबकुछ हे
समय हे काल हे शिव ही महाकाल हे।।
21.गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये ये जहान सारा
जब गूँजे महाकाल का नारा।।
22.दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
महादेव के चरणों से आई हे।।
23.हैसियत बहुत छोटी हे मेरी
मगर मन मेरा शिवाला हे
महेनत तो करता रहूँगा में क्योकि
मेरे साथ डमरूवाला हे।।
24.काल की आँखों में आंखे
डाल के वही देख सकता हे
जिसकी निगाहो में महाकाल
बसते हे।।
25.दौलत छोड़ दी, दुनियादारी छोड़ दी
ये सारा जमाना छोड़ दिया
महादेव के प्यार में दीवानो ने
राज घराना छोड़ दिया।।
26.अगर आसमान वाले से
आपका रिश्ता अच्छा हो तो
जमीन वाले आपका कुछ
नहीं बिगाड़ सकते।।
27.सबसे बड़ा तेरा ही दरबार हे
तू ही तो सबका पालनहार हे
मुझे चाहे सजा दे या माफ़ कर दो
क्योकि आप ही हमारी सरकार हे।।
28.दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में महादेव के नशे
में चूर रहता हु।।
29.कर्ता करे न कर सके
मेरा महाकाल करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोय।।
30.छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हु
अब बस अपने महादेव में
हर पल व्यस्त रहता हु ।।
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi
और पड़े – Success Status In Hindi
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Mahadev Shayari In Hindi अच्छी लगी होगी तो आप जरुर शेयर करें ।
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer