I Love You Shayari In Hindi अगर आप अपने प्यार, दोस्तों , या किसी के शायरी के माध्यम से I love you कहना चाहते हैं तो आपको i I Love You Shayari In Hindi की तलाश होगी तो आप बिल्कुल सही लेख मेे आए है
आज हमने आपके लिए I Love You Shayari In Hindi का सबसे अच्छा संग्रह किया है ताकि आप अपने प्यार और दोस्तो के ध्यान अपने ओर आकर्षित कर सके तो आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े।
Table of Contents
I Love You Shayari In Hindi
I LOVE U सिर्फ तेरे लि तू प्यार है
सिर्फ मेरे लिए.किसी का भूल कर भी होना नहीं
तू सिर्फ मेरा है कभी किसी और का होना नहीं।।
मेरी आँखे तुम्हे देख कर ही सुकून देती है.
मुझे मेरे जीने का अंदाज ही कुछ अलग देती है
I LOVE U बोल कर मेरे पास हमेशा के लिए
चले आओ.तुम जीने का अंदाज कुछ अलग ही देती है।।
मै अकेले बैठ कर भी मुस्कुराती हूँ.I LOVE U
की रट बार बार ना जाने क्यों दोहराती हूँ।।
मेरी धड़कन हो तुम, मेरी साँसे हो तुम,
अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो, तो सुनलो,
मेरी पहली ओर आखिरी मोहब्बत हो तुम॥
I Love You Forever
बहुत खुबसुरत है आँखे तुम्हारी,
इन्हे बना दो किस्मत हमारी,
हमें नही चाहिए जामाने की खुशियाँ,
अगर मिल जाऐ मोहब्बत तुम्हारी।।
I Love You Shayari In Hindi
मेरी सबसे अच्छी गलती
एक तो प्यार किया दूसरा
तुम पागल से किया।
i Love You
जिसे मोहब्बत की पहली मंज़िल निकाह हो
उस मोहब्बत के रिश्ते अपने आप ही
हसीं बन जाते हैं i Love You
जो रिश्ता दोनों तरफ से निभाया जाये
वही कामयाब होता साहब एक तरफ से
सेक कर तो रोटी भी नहीं पकती।।
इतना प्यार हो गया है मुझे
आपसे एक पल भी अकेले जीने
का दिल नहीं करता। ।
पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना
इसलिए अच्छा लगता है बात बात
पर रूत जाना।।
I Love You Jaan Shayari
मेरे इस दिल को तोड़ कर चली गयी वो,
आई लव यू बोल कर मुझे किसी और के जीवन में बस गयी वो…I Love You Jaan
मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो,
गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।।
Love you Jaan
देखा जब तुझको, दिल ये शराबी हो गया,
आँखे रुक गई तुझपर,मैं तुझ संग कहीं खो गया।।
ज़िंदगी तुझसा ना मिलेगा कोई साथी,
एक तू ही तो है,जो मरने तलक साथ निभाएगी।।
प्यार जताकर वो मेरे दिल में ऐसे जगह बना लेती है,
जैसे कोई मछली पानी में अपना घर बसा लेती है।।
तुम्हारी मोहब्बत में डूब जाना,
अगर ख़ता हैं तो ख़ता ही सही,
करनी है मुझे ये खुबसूरत ख़ता,
अंजाम चाहें हो सज़ा ही सही।।
I Love You Shayari In Hindi
वो जो तुम्हारे होंठों के पास तिल है,
कमबख्त उसी ने चुराया मेरा दिल है।।
जिसने कोरे कागज़ में भी तेरी सूरत ढूंढ ली थी,
उसे भला तेरी इक तस्वीर की क्या जरूरत।।
तू हर चीज़ मांग ले मुझसे, तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना, क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।।
Love You Jaan
उसकी बस एक झलक ही काफी हैं,
मेरी होंठो की हसी के लिए।।
तेरी खुबसुरती को कैसे करूँ शब्दों में बयाँ,
जब भी तुझे देखा है तो लगा है कुछ नया।।
Love You Babu
अब से रातें तेरी दिन मेरा होगा,
अब से हर दिन नया सवेरा होगा।।।
I Love You Shayari
तेरे चेहरे की हसीं,
मेरे दिल का सुकून है।।
Love You
साथ हमारा कुछ ऐसा है,
कि वो साथ नहीं मेरे,
लेकिन जुदा भी नहीं मुझसे।।
Love You
ऐसे क़ातिल निग़ाहों से ना देखा करो,
मुझे डर है कहीं मैं बहक ना जाऊं।
Love You
करीब आओ कि नज़र भर देख लूं तुम्हे,
उफ्फ ये मेरी ख्वाहिशें भी कितनी अजीब है न।।
Love You
भिगो देंगे तुझे हम अपनी मोहब्बत कि बारिश में,
अब तुम भी शामिल हो जाओ मेरे इस साज़िश में।।
Love You
करार से थोड़े हम गरीब हो जाते हैं,
जिस शाम उनके हम करीब हो जाते हैं।।
Love You
I Love You Shayari In Hindi
अहसास जगाया है तुमने,
मेरा साथ निभाया है तुमने,
दिल की धड़कन कहती है,
मुझे पास बुलाया है तुमने।
Love You Jaan
बाद-ए-इशा तुम धड़कनों से अज़ान देना,
मैं बा-वज़ू हो के पाबंदी से चला आऊंगा।।
Love You Jaan
यूं ही नहीं हुआ मैं तेरे इश्क़ में फक़ीर,
एक तो अदा तेरी सादगी की,
उस पर ये कातिल नजरों का तीर।
Love You Jaan
ये वक़्त यूँ ही गुज़र जाएगा,
जाने कब तू मेरे करीब आएगा।।
Love You Jaan
Meri Jaan Shayari
जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना,
जब दिल चाहे मुलाक़ात कर लेना,
रहते है आपके दिल के किसी कोने में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।।
ना किसी का दिल चाहिए,
ना किसी का जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके
बस एक ऐसा इंसान चाहिए।।
ना जवाब बनके मिलना,
ना सवाल बनके मिलना,
तू मेरी जान है
बस जान बनके मिलना।।
I Love You Shayari In Hindi
मेरे दिल की ये दुआ है,
कभी दूर तू न जायें,
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी न आयें।।
पहले दोस्त बने,
दोस्त से जान बने,
जान से अनजान बने,
और बस जिन्दगी आगे बढ़ गयी।।
जान कहकर भी वो जान न पाएँ,
आज तक वो मुझे पहचान न पाएँ,
खुद ही कर ली बेवफाई हमने
ताकि उन पर कोई इल्जाम न आएँ।
जान से भी ज्यादा उन्हें प्यार किया करते थे,
याद उन्हें दिन रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नही जाता
जहाँ बैठ कर उनका इंतज़ार किया करते थे।।
ये मोहब्बत नही उसूल-ए-वफ़ा है ऐ दोस्त,
हम जान तो दे देंगे जान का नंबर नहीं देंगे।।
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा,
ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा। ।
अंजान बन कर मिले थे,
कब जान बन गये पता ही नही चला।।
Jaan Ke Liye Shayari
इससे पहले कि मेरी जान जाये,
जरा उनसे कह दो कि वो मान जाये।।
ना कम होगा और ना खत्म होगा,
ये प्यार है मेरी जान हर पल होगा।।
जिन्दगी के लिए जान जरूरी है,
पाने के लिए अरमान जरूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितना ही गम,
पर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूरी है।।
मेरी सब कोशिशें नाकाम थी,उनको मनाने की
कहाँ सीखी है जालिम ने अदायें रूठ जाने की।
मेरी आँखों के आँसू कह रहे मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नही जाता,
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे
अब यूँ इन आँखों में रहा नही जाता।।
मेरी आँखों के आँसू कह रहे मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नही जाता,
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे
अब यूँ इन आँखों में रहा नही जाता।।
आँखों की नजर से नही,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे
फिर भी हम आप का दीदार करते है।।
तुझे कोई मुझ से जुदा नहीं कर सकता मेरी जान, तुम लकीरों में नहीं मेरी किस्मत में लिखी गई हो।।
देर से ही सही लेकिन एक बार जरूर आना, जान से मिले बगैर मेरी जान नहीं निकलेगी।।
ज़िंदगी में एक दोस्त तो ऐसा होना ही चाहिए, जो जान दे और जान ले कर प्यार करता हो।।
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा I Love You Shayari In Hindi संग्रह पसंद आया होगा तो आप जरुर शेयर करें धन्यवाद्
और पड़े –Mujhe Koi Fark Nahi Padta Status
और पड़े – Dua Shayari In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer