आज का आर्टिकल मेे हमने आपके लिए Heart Touching Life Quotes In Hindi का सबसे अच्छा कलेक्शन तैयार किया है। आपके अनुसार इस आर्टिकल को लिखा गया है जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है
हमने उस आर्टिकल मेे Heart Touching Life Quotes In Hindi से जुड़े सभी बेहतरीन कोट्स नीचे क्रम से लिखा है आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढे
Table of Contents
Heart Touching Life Quotes In Hindi
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।।
घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।।
कभी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलो,
हो सकता है आप ये खेल जीत जाए,
पर यह पक्का है कि उस इंसान से
आप हमेशा के लिए हार जाओगे।।
Heart Touching Life Quotes In Hindi
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।।
पानी में पत्थर मत मारो उसे भी कोई पिता होगा,
जिंदगी में उदास कभी ना रहना यारों,
क्योंकि तुम्हें भी देख कर कोई जीता होगा।।
Heart Touching Quotes On Life In Hindi
जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही खास होती है, ये इश्क़ है जनाब ये बस बेहिसाब होती है।।
वो कहता था की मुस्कान बेहद खास है तुम्हारी, सच ही कहता होगा इसीलिए साथ ले गया।।
अगर आज कल तुम्हें ज्यादा हिचकियाँ आ रही है, तो समझ लेना हमने याद किया है।।
अब हमदर्दी बेवजह है, दिल टूटने के बाद, हमें ही खैरात दे रहे है, हमें लूटने के बाद।।
आज मैं फिर अच्छी अदाकारी करते पकड़ा गया, दिल में दर्द था और अपनों के सामने पकड़ा गया।।
Heart Touching Quotes In Hindi For Life
जब से लोगों ने लोगों को भूलना सिखाया, तब से हमने भी किसी को याद नहीं किया है।।
अपने आप से एक सौदा किया की अब बस लोगों से सौदा ही करना है।।
इतना चोट पहुंचा है इस रिश्ते को तेरे एक झूठ बोलने से, फ़िर भी इसमे दरार नहीं।।
कितना हसीन कल का दिन था, तुम थी हम थे और एक अन्धेरी रात थी, पर अफ़सोस ये है कि वो कल था।।
सभी के चेहरे पर काला सच छिपा है, सभी यहाँ गुनहगार लगते हैं।।
Best Heart Touching Quotes In Hindi
आता है अगर कभी दिन ऐसा कि हम साथ नहीं रह सकते तो, जगह दे देना दिल में अपने तुम्हारी आत्मा में मैं वास करूँगा।।
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।।
Heart Touching Life Quotes In Hindi
जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
मां तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।।
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया,
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी।।
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं , पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही।।
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा Heart Touching Life Quotes In Hindi संग्रह आपको बहुत पसंद आया होगा तो आप जरुर शेयर करें धन्यवाद्
और पड़े –Mujhe Koi Fark Nahi Padta Status
और पड़े – Dua Shayari In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer