नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारी पोस्ट Good Night Shayari In Hindi Font में हम आपके लिए लाये है अच्छे विचार लाए है ताकि रात्रि शुभकामनाएं के साथ साथ अच्छे विचार अपने परिवार दोस्त रिश्तेदार को साझा कर सकते हो वा अपने व्यवहार मै मिठास ला सकते हो और आप लगातार उन्हें मोटिवेट कर सकते हो हमाने इसी को ध्यान में रखते हुए आपके जीवन की सफ़लता Good Night Shayari In Hindi Fontकुछ अच्छे विचार हमने आपके लिए इंटरनेट पर ढूंढ ढूंढ कर एक जगह इकट्ठा किए ताकि आप इन विचारों को पढ़कर ढृढ़ता से जीवन में उतरे तो इन विचारों से आपकी जिंदगी बदल सकती है तो पढ़िए अपनी मातृभाषा हिंदी में बेस्ट
Table of Contents
Good Night Shayari In Hindi Font
खुशियां भी वही जन्म लेती है जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं
रिश्ते एहसास से होते हैं अगर एहसास हो तो पराए भी अपने लगते हैं अगर एहसास ना हो तो अपने भी पराए लगते हैं
आपकी मौजूदगी इतना असरदार होती है कि दुनिया की हर साजिशे बेअसर होती है
कभी तो हमसे दिल की बात कर कर लीजिए खामोश रिश्ते जिंदा नहीं रहते
2 LINE GOOD NIGHT SHAYARI
रिश्ते को समय दिया जाता है समय देखकर रिश्ता नहीं निभाया जाता है
सफ़र में मिले मिलकर बिछड़ गए अब यादों के सहारे ही जिएंगे
मेरा दिल थोड़ा रंगीन है इसलिए मेरे दोस्त भी बहुत रंगीन है
दुनिया में वही रिश्ता कामयाब होता है जो एहसास से चलता है
GOOD NIGHT SHAYARI IN HINDI WITH IMAGE
तेरी मेरी दूरियों का एहसास होता है नज़दीकियां तेरी मेरी कितनी खास होती है
दिन में तेरी ही यादें रोज आती है एक तू ही है तेरी यादें कभी खफा नहीं होती
तुम दिल से दूर हो पर यादों में बहुत करीब ज्यादा करीब हो
लोग पूछते हैं हमेशा तेरी मेरी बिछड़ने की वजह खुद की कमी बताकर तेरी इज्जत बढ़ा देता
GOOD NIGHT SHAYARI SMS
मेरी जिंदगी के सुकून का हिस्सा हो तुम
जिंदगी में इतनी सी ख्वाहिश है कि बस तुम खुश रहना यार हमारी तो कोई बात ही नहीं है
GOOD NIGHT SHAYARI IN HINDI FOR FRIEND
मेरी पसंद हमेशा लाजवाब है इसलिए आप जैसे लोगों का साथ है
यूं ही कौन मैसेज करता आपको बस सुकून बरसता है आपको याद करके
दिन भर अपने कामों में होते हैं पर सुबह-शाम आपको यादों में रहते हैं
Good Night Shayari In Hindi Font
हम तो आपको याद करने से मतलब है मसला आपका याद करो या ना करो
तुम लाख कोशिश करना छुप जाने की यह दिल साजिश कर ही लेगा तुम्हें याद करने की
तुम्हारा जब भी मन करे बिजी जब चले आना मुझे तुम्हारी कायनात नहीं बस साथ चाहिए
तुम्हारा साथ जब से बिछड़ा है मेरा चेहरा हंसता हुआ नजर नहीं आता
आप वह हो जिसे हमारा दिल हमेशा याद करता फिरते रहता है
तुम्हें छूने की ख्वाहिश नहीं है मेरी बस हर रोज याद करूं इतनी सी ख्वाहिश है मेरी
बदलते नहीं जज्बात मेरे हर दिन की तरह हर रोज याद करता हूं आपको
आपको लगता है कि मैने एक पल में भुला दिया है आपको भूला नहीं हूं मैं आपको बस आपके अंदर बसा लिया हूं
यदि ख़ुद को अपने बेहतर तरीक़े से सुधार लिए तो दुनिया को सुधारने में समय नहीं लगेगा
जिंदगी में कुछ खोने से मत डरो जिंदगी में बदलाव जरूर आएगा
लोगो कि बुराई करना छोड़ दो और लोगो कि सहायता करना शुरू कर दो
मन में कभी मत रखना हमारे प्रति भेद भाव क्योंकि जिंदगी में चलते रहता है कभी धूप तो कभी छाय
आज रात आपकी नींद की अच्छी शुरुआत हो रात में अच्छे सपने के साथ आपकी रात हो
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ हम तुम्हे याद किये बिना सो ही नहीं सकते है। – शुभ रात्रि
आप सोते समय याद करना हमे हम मुलाकात करने आएगे आपके सपनो में
हम कभी भूल नहीं सकते आपको, पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता भी नही
ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये इसलिए हम आपको याद करते हुऐ नींद में जाते है
मंजिल का कुछ ऐसा नशो करो कि रातो में भी नींद को त्याग देना पड़े
दिल में आपकी यादें रखते है और सपनो में आप आओ ये सोचते रहते है
दुखो को कह दो अलविदा खुशियों का तुम रख लो साथ में ओर बेफिक्र होकर सो जाओ शुभ रात्रि
आज की रात आपके लिए ख़ास हो, हर वक्त खुशियां आपके आस-पास हो
आपकी नींद में सपनो की बारात हो चाँद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे पर हमारी यादें आपके साथ जरुर हो
सब तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा, जो इस वक्त पढ़ रहा है ये मैसेज हमारा।” शुभ रात्रि
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi (2020)
और पड़े – Personality Quotes In Hindi (2020)
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी Good Night Shayari In Hindi Fontपसंद आये है आप अपने विचार कमेंट कर के हमे Motivate कर सकते है
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer