Good Morning Shayari In Hindi – अगर आप दूसरों को सुप्रभात की शुभकामनाएँ दे रहे हैं, क्या आप उस पल खुश हैं? सुप्रभात कहना या शुभकामनाएँ देना एक तरह की सकारात्मक ऊर्जा का दूसरे व्यक्ति में संचार करना है। पर अगर आपमें वह सकारात्मक ऊर्जा नहीं है तो फिर उसका संचार भला कहाँ से होगा? दे तो आप उसे वही रहे होंगे जो उस पल आपके पास होगा शायद यही वजह है कि ऐसी शुभकामनाएँ अक्सर रस्म बनकर रह जाती हैं।
और दूसरे व्यक्ति में किसी तरह की सकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं कर पातीं।शब्दों में शक्ति सच से आती है। सच से निकले शब्द सजीव हो उठते हैं एवं दूसरों पर अलौकिक प्रभाव डालते हैं। वहीं, झूठ से निकले शब्द सिर्फ शब्द बनकर रह जाते हैं और निरर्थक हो जाते हैं। तो क्यों न हम आज से अपने शब्दों में, अपनी शुभकामनाओं में सच का सत्व घोलने का प्रयास करें।
हैलो दोस्तो आज फिर हम आपके लिए सबसे अच्छे और आपके दिल को छू जाने वाली Good Morning Shayari In Hindi का सबसे अच्छा कलेक्शन किया है। अगर आप Good Morning Shayari In Hindi की तलाश में हो तो आप सबसे सही लेख मेे आए हो क्योंकि आपको इस लेख की शायरी बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है। अगर आप अपने परिवार और दोस्तो के साथ Good Morning Shayari In Hindi शेयर करना चाहते हैं। तो नीचे लेख को पूरा पढ़े ।
Table of Contents
Good Morning Shayari In Hindi
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना, लहू बन कर मेरी रग रग में बहना, दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।।
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है, फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,अपना ही कोई मैसेज good morning का इंतज़ार कर रहा है।।
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।।
सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।।
सुप्रभात
ख्वाबों के जहाँ से अब लौट भी आओ,
हुई है सुबह अब जाग भी जाओ!
चाँद तारों को अब कह भी दो “बाय”
और प्यारी सी सुबह को करो “हाए“
सुप्रभात ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।।
गुड मॉर्निंग जी
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो!
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।।
वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती
और समझ आती है तो वक़्त नही होता।।
Good Morning Shayari In Hindi
दुआ पर हमारी यकीन रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।।
रिश्ते बेशक कम बनाइये,
लेकिन उन्हें दिल से निभाइए!
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है।।
क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते!
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबु फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।।
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती है
गुड मॉर्निंग जी।।
जो उड़ते है अहम के आसमानों में
ज़मीन पर आने में वक़्त नही लगता
हर तरह का वक़्त आता है जिंदगी में
वक़्त के गुजरने में वक़्त नहीं लगता।।
अपने गम की नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की आजमाइश ना कर
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर।।
सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है जा शमा जलना जानता है!
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे है लेकिन,
इश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।।
Good Morning Shayari In Hindi
तुम्हारी अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।।
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल!
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल।।
इंसानियत इंसान को इंसान बना देती है,
लगन हर मुशकिल को आसान बना देती है!
लोग यूँ ही नहीं जाते मंदिरों में पूजा करने,
आस्था है तो पत्थर को भगवान बना देती है।।
खिलते है फूल ,जैसे लबों पर हंसी हो,
ना कोई गम ना कोई बेबसी हो!
सलामत रहे जिंदगी का ये सफ़र,
जहाँ आप रहो बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो।।
चेहरे की हंसी से हर गम को छूपा लो,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ!
खुद ना कभी रूठो पर सबको मनाओ,
राज़ है ये ज़िन्दगी का बस जीते चले जाओ।।
Good Morning Love Shayari In Hindi
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।।
उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा।।
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।।
Good morning
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है
आपके लिए सारी खुशियां आपके पास हो।।
Good Morning
Good Morning Shayari In Hindi
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है।।
GOOD MORNING
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।।
शुभ प्रभात
आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठें हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते.
शुभ दिन
बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत।।
सुप्रभात
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
हर अपने को याद करना आदत है मेरी।
सुप्रभात
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छू कर हमारे पास आई।।
सुप्रभात
Friend Good Morning Shayari
मुस्कराहट का रंग हमेशा खूबसूरत होता है
मेरे दोस्त आप हमेशा ही मुस्कुराते रहिए
Good Morning
लोग कहते हैं जमीन पर खुदा नहीं मिलता
शायद उन लोगों को दोस्त तुमसे नहीं मिलता
Good Morning
एक एकलौता फूल मेरा बगीचा बन सकता है
और एक एकलौता दोस्त मेरी दुनिया
Good Morning
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।।
Good Morning
अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।
Good Morning
Good Morning Shayari In Hindi
न जाने कौन सी दौलत है,कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।।
Good Morning
दोस्त दवा से ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती
Good Morning Dost
जिंदगी के कुछ दोस्त ख़ास बन गए
मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गए
Suprabhat Dost
दोस्त के साथ हो तो रोने में भी शान है
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है
Good Morning
दोस्त बेशक एक हो पर ऐसा हो
जो अल्फाज से ज्यादा ख़ामोशी समझे
Good Morning
Romantic Good Morning Shayari
जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया,
अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमें एहसास भी न हुआ और ..
कोई हमारी सुबह की ज़रुरत बन गया।।
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।।
Good Morning Shayari In Hindi
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है ये ही दुआ बार बार आपको।।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।।
Morning Love Shayari
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।।
सुप्रभात
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं,
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही,
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है।।
सुप्रभात
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में..
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।।
ज़िन्दगी की हर शाम तेरे लिए
ये महफ़िल ये शहर ये नाम तेरे लिए
आप मुस्कुराते रहो हमेशा तारो की तरह
हर सुबह बस यही, मेरा पैगाम तेरे लिए
Good Morning Dear
याद तो, तुम यु आते हो
जैसे सबसे जरुरी, काम हो तुम
मैं खुद को, रोक नहीं पाता हु
जैसे मेरी ज़िन्दगी का इनाम हो तुम
Good Morning
Khubsurat Good Morning Shayari
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल!
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल।।
Good Morning
जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा!
जीवन में आप किससे मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा,
परन्तु जीवन में आप किस-किस के दिल में बने रहेंगें,
ये आपका व्यवहार तय करेगा।।
गुड मॉर्निंग जी
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।।
सुप्रभात
बिकने वाले और भी है,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं,
किस्मत से मिला करते है।।
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो।।
Good Morning Ki Shayari
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।।
Good Morning
जिंदगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते है,
लेकिन यकीन करो जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से सब खुश होते है।।
सुप्रभात दोस्त
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको Good Morning Shayari In Hindi संग्रह अधिक पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तो और परिवार वालो के साथ जरुर साझा करें
अगर आपको Good Morning Shayari In Hindi को लेकर कोई प्रतिक्रिया होगी तो आप जरुर हमे कॉमेंट बॉक्स में बताए ताकि हम आपकी प्रतिक्रिया का जवाब दे सके।
और अगर हमारी Good Morning Shayari In Hindi पोस्ट पसंद आई होंगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद्।।
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi
और पड़े – Success Status In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer