Feelings Quotes In Hindi
1.“जिंदगी ऐसे लोगो को रूलाती है जिनके पास कोई चुप करने वाला नहीं होता है”
2.“जिनकी किस्मत में लिखा है रोना वो अक्सर मुस्कुरा कर भी रो देता है”
3.कुछ जख्म जिन्दगी मे ऐसे होते है जो दिखया नहीं जाता बल्कि छुपाया जाते है
4.दिल से साथ निभाने वाले भी दिल से दुख देते हैं
5.जब एक आंसू गिरता है है तो पूरा मन हल्का सा हो जाता है
6.जो साथ है वो अगर खामोश हो जाए ना तो समझ जाना की तकलीफ में है वो
7.बहुत शौक था खुद को दूसरों को ख़ुश रखने का तब पता जब दुख में खुद को अकेला पाया
8.मुझे छोड़कर लोग खुश है तो खुश ही रहने दो उन्हे
9.घमंड था कि तुम लोगो का साथ पर घमंड टूट गया जब में ने खुद को अकेला पाया
10.मज़बूत हो गया हूं बहुत क्योंकि अब मेरे पास कुछ खोने को नहीं है
11.इतना अच्छा हूं साहब की कोई भी इंसान जिंदगी में आता है तो उसे में अच्छा समझ लेता हूं
12.जो हमारी कदर करते है वो हमारे विचारों की भी कदर करते है
13.भावनाओं की बहुत कीमत है जिंदगी में
14.जैसी हमारी भावना होगी वैसे हमारे व्यवहार होगे
15.कुछ लोग जिंदगी के गम आंखे देखकर समझ जाते है तो कुछ बताकर भी नहीं समझ पाते
16.कुछ साथ रहकर भी साथ नहीं होते और कुछ दूर रहकर भी अपने होते है
17.भावना हमारी आदत को जन्म देती है और आदत से हमारी जिंदगी बनती है
18.जिंदगी में जिसके भी साथ रहो मस्त रही खुश रहो
19.भावनाएं सब के अंदर होती कुछ बता देते तो कुछ छुपा लेते
20.कोशिश ऐसी करना की किसी के साथ कभी मत छोड़ना अगर साथ हो तो
21.हमेशा रोते हुए इंसान को हसाने की कोशिश करते रहो
22.किसी भुखे इंसान को खाना खिला सको इतनी कोशिश अपने जिंदगी में करो
23.जिनके पास भावना नहीं होती वो इंसान नहीं होते
24.भावना नजर नहीं आती बस हमे इसे महेसुस करना होता है
25.जिंदगी में जिनके ऊपर भरोसा की उसी ने जिंदगी को बर्बाद किया है
और पड़े – Success Status In Hindi
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी Feelings Quotes In Hindi पसंद आये है आप अपने विचार कमेंट कर के हमे Motivate कर सकते है
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer