नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस नई पोस्ट Father’s Day Shayari In Hindi में आज हम आपके लिए लाये बेस्ट Father’s Day Shayari In Hindi पिता वो हस्ती है, जो बच्चों से हारने पर प्रसन्नता का अनुभव करता है। अर्थात जिसका पुत्र-पुत्री, पिता से भी आगे निकल जाए, सफल हो जाए-उस पिता या पापा की आत्मा गद-गद हो जाती है। आदमी ऐसी शख्शियत है जिसे केवल अपने बच्चों से हारने में आनन्द आता है।
बाकी दुनिया में हर क्षेत्र में पुरुष को जीतने का लालसा होती है। पिता आपके तन-मन-ह्रदय-दिल-दिमाग का निर्माण पृरी ऊर्जा-उमंग के साथ करता है। पिता बनने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। पिता ही जीवन अनुशासित बनाकर जीवन मूल्य समझाता-सिखाता है। Father’s Day Shayari In Hindi हमने इंटरनेट पर ढूढ ढूढ कर आपके लिए सबसे बढ़िया पिता से जुड़ी शायरी कलेक्शन एक जगह इकट्ठा किया है ताकि आपके हर शायरी एक ही जगह आसानी से मिल सके तो पढ़िए अपनी मातृभाषा हिंदी में बेस्ट
Table of Contents
Father’s Day Shayari In Hindi
1.जिंदगी में मंजिल दूर है और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी में फ़िक्र भी बहुत है। मार डालती ये दुनिया हमें कब की हमें, लेकिन मेरे पापा के प्यार में असर बहुत है। सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं, वो मेरे प्यारे पापा है , जिनको देखकर जीना सीखा हूं मैं।।
Happy Fathers Day Shayari
2.पापा एक दिन आपका नाम कर दूंगा , एक बार कह दो तो अपनी जान आपके नाम कर दूंगा अपने ही तो इन सासां को जिन्दगी दी हो, आप के होने से ही मेरी पहचान है।।
Happy Fathers Day Shayari
3.जिंदगी बिना पिता के वीरान सी होती है , जिंदगी के सफर में हर राह सुनसान सी होती है , जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है , पिता के साथ से जिंदगी की हर राह आसान होती है।।
Happy Fathers Day Shayari
4.अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी मेरा वो है , दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की खुदा भी वो है मेरे , और तक़दीर भी वही है मेरी
Happy Fathers Day Shayari
5.हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा जब मे रुठ जाता हूँ, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा।।
Happy Fathers Day Shayari
6.मेरा जीवन का साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता ।।
Happy Fathers Day Shayari
7.जीवन का हर पल खुशियां से भरा होता है, जीवन में सुनहरा हर कल होता है,मिलती है कामयाबी उन को जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।।
Happy Fathers Day Shayari
8.जीवन जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,पापा हमारी कमाई से तो अपनी ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती पापा।।
Happy Fathers Day Shayari
9.पापा आप मेरा वो गुरुर
है जो कोई भी कभी भी का
जीवन भर नहीं तोड़ सकता है।।
Happy Fathers Day Shayari
10.परिवार के चहरे पे ये जो मुस्कान वासती है,
पिता ही है जिनमे सबकी जान बस्ती है।।
Best Lines For Dad In Hindi
11.पिता का रुतबा सब से ऊंचा भगवान के रूप समान है
पिता की उंगली थाम के चल तो जिंदगी का हर रास्ता भी आसान है।।
12.नीम के पेड जैसा होते है पिता पर उसके पते भले ही
कडवे हो पर वो छाया ठंडी ही देते है।।
13.मेरे जिंदगी की होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी जिंदगी की आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी भगवान से कम नही क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है ।।
14.जीवन मैं अगर रास्ता भटक जाऊं,मुझे फिर राह दिखाना,आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर रहती है,नहीं है दूसरा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला इस दुनिया में।।
15.जीवन में एक बात हमेशा याद रखना चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान भगवान से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,और निस्वार्थ प्यार करते हैं।।
16.आज भी मेरी फरमाइशें कभी कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती है।।
17.न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं अगर साथ है तो हर बच्चो का दिल शेर होता हैं।।
18.मेरी भगवान से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी जिंदगी में ख्वाहिश है।।
19.जीवन में पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा ही मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ हजारों ।।
Shayari On Father In Hindi
20.बचपन में कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है ।।
21.कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता जन्म दिया है अगर माँ ने मुझे जनेगी जिससे दुनिया वो पहचान है पिता।।
22.मुझे रख दिया हमेशा छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में जीवन में।।
23.धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता जी कहते है।।
24.पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं,जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए, अपने खुद का सुख भूल जाते हैं।।
25.हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा, मेरी हर एक छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ कर जाते हैं पापा।।
26.जीवन में करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो मॉ बाप की सेवा से ही जमानत बनेगी।।
हैप्पी फादर्स डे
27.जीवन में खुशिया सारी मिल जाती है
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।।
हैप्पी फादर्स डे
28.है ईश्वर है खुदा वो है,नही हमसे जुदा वो,
रहता साथ वो हमारे हरदम
और कोई नहीं वो मेरे पापा है ।।
हैप्पी फादर्स डे
29.पापा का प्यार निराला है,पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नही यही रिश्ता दुनिया में सब से प्यारा है।।
हैप्पी फादर्स डे
30.दो पल की ख़ुशी के लिये,ना जाने क्या क्या कर जाता है,एक पिता ही होता है जो अपने बच्चो की खुशियों के खातिर अंगारों पर भी चल जाता है।।
हैप्पी फादर्स डे
31.बिन बताए वो हर एक बात जान जाते हैं,वो
मेरे पापा मेरी हर एक बात मान जाते है।।
हैप्पी फादर्स डे
32.असमंजस के समय में अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार ना पाया।।
हैप्पी फादर्स डे
33.पापा है मोहब्बत का नाम,पापा को हजारों सलाम है,
कर दे फिदा जिंदगी जो बच्चों के नाम।।
हैप्पी फादर्स डे
34.वह सारा दिन मेहनत करता रहा चार पैसे कमाने के लिए,ताकि खिलौने खरीद सके बच्चों का दिल बहलाने के लिए।।
हैप्पी फादर्स डे
35.जीवन में जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी ओर का हाथ।।
हैप्पी फादर्स डे
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi
और पड़े – Success Status In Hindi
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं आपको कि हमारी पोस्ट Father’s Day Shayari In Hindi पसंद आईं होगी तो आप जरूर अपने पापा के साथ साझा करें
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer