Dosti Status In Hindi – जिंदगी में दोस्त तो बहुत बनते है लेकीन जो दोस्ती निभाये वो ही सच्चा यार है। जो दोस्त सच्चा होगा वो आपका हित चाहेगा हमेशा। वो निस्वार्थ भावना से हमेशा आपके साथ रहेगा। दोस्ती को हम किसी के साथ भी साझा कर सकते हैं है। दोस्ती में हम एक दूसरे के साथ कुछ भी साझा कर सकते हैं
अगर आप भी अपने दोस्त के लिए Dosti Status In Hindi की तलाश कर रहे है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल मेे आए हो हमने यह आपके लिए Dosti Status In Hindi संग्रह किया है जो आपको और आपके दोस्तो को काफी पसंद आने वाला है तो चलिए शुरू करते है
Table of Contents
Dosti Status In Hindi
वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो मेरा दोस्त।।
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।।
दोस्त वादे नही करते, फिर भी हर मोड़ पे अपनी यारी
निभाते हैं।।
साइलेंट मोड पर सिर्फ
फोन अच्छे लगते हैं दोस्त नही।।
ये दोस्त ही होते हैं साहब, जो
गिरने पर हंसते तो बहुत हैं, पर रोने नही देते।।
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जिनके साथ कितना भी
वक्त गुजार लो कम ही लगता है।।
छू ना सकूं आसमान, तो ना ही सही दोस्तों,
आपके दिल को छू जाऊं, बस इतनी सी तमन्ना है।।
लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में।।
तुम मेरे साथ हो या ना हो पर तुम्हारी
यादें तो हमेशा इस दिल में रहेंगी मेरे दोस्त।।
दोस्तों के साथ जीने का मौका दे दे ये खुदा
तेरे साथ तो मरने के बाद भी रह लेंगे।।
2 Line Dosti Status In Hindi Funny
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो, एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।।
मेरे पास कामीणो की फ़ौज है, तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है।।
कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है, थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है।।
ये दोस्ती नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये, बेज़ती का दरिया है और गालियां सुनते जाना है।।
Dosti Status In Hindi
तेरी स्माइल कंफ्यूज कर देती है, समझ नहीं आता के तू देख के हस रही है या हस के देख रही है।।
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है, मैं खुद हैरान हु के तूने मुझे ढूंढ केसे लिया।।
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए के लोग देखते ही बोले आ गए दोनों आज न जाने कौन सा काण्ड करेंगे।।
मेरी माँ कहती है गलत सांगत के दोस्त मत बनाना, अब उनको क्या पता के इस गैंग का सरदार मै ही हु।।
दो लोग कभी सुधर नहीं सकते, एक में और एक मेरी बेस्टी।।
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, के करतूत मै करू और बेज़ती तेरी हो।।
2 Line Dosti Status In Hindi
कितनी छोटी सी दुनिया है दोस्ती की,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।।
स्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि,वो ही है जो हमारे सारे राज़ जानता है।।
मुस्कुराना तो मेरी आदत है दोस्तों, कही तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना।।
जहा पर दुनिया तुमसे मुँह फेर लेगी, फ़िक्र मत करना वहा तुमको हम मिलेंगे।।
अब उदास क्यों हो बेवफाई से मेरे दोस्त, सबसे जुदा हो तुम ही तो कहते थे।।
सच्चा प्यार आसान नहीं है,सच्ची दोस्ती तो और भी मुश्किल है।।
किसने कहा कि मै कमाल का हू, मुझको तो मेरे प्यारे दोस्तों ने संभाल रखा है।।
जब सबसे पहले मैंने आप को देखा, तब मेरे दिल ने मुझसे कहा कि यही है वो।।
जब कभी मुश्किल में रहो तो दोस्त को याद करना, क्योकि वही है जो आपके साथ रहता है।।
एक सच्चा दोस्त मिलना तो बड़ा मुश्किल है, मै हैरान हु की तुमने मुझे धुंध कैसे लिया।।
Royal Dosti Status In Hindi
ज़िन्दगी में दोस्त तो बहुत बनेंगे लेकिन
साथ कुछ चुनिंदा ही देंगे।।
बुरा वक़्त बहुत सही होता है क्योंकि
ये छन्नी की तरह सही दोस्तों को छान देता है।।
उन्ही लोगों को अपना दोस्त बनाना
जो बुरे वक़्त में मजाक उड़ाने के बजाए साथ दें।।
अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल है
जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल है ।।
कुदरत का नियम है कि मित्र और
चित्र अगर दिल से बनाओ
तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है।।
दोस्ती फायदे के लिए नहीं बल्कि जीवन में सही
रास्तो पर चलने के लिए की जाती है।।
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है
लेकिन एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।।
दोस्त हमेशा किताबो की तरह होने चाहिए
थोड़े मगर चुनिन्दा।।
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता।।
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की
बाज़ी लगाना हमारी फितरत है।।
2 Line Dosti Status In Hindi Attitude
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना।।
अपने स्टेटस में Attitude का ज़ोर है,
तभी तो चारों तरफ हमारी दोस्ती का शोर है।।
जलते है दुशमन मेरे क्योंकि,
मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही भाई मानते है।।
वक़्त और हालात के साथ शौक ज़रूर बदल सकतें हैं
लेकिन दोस्त बहुत मुश्किल से बदलते हैं।।
आदतें अलग है मेरी दुनिया वालो से
कम दोस्त रखता हूँ लेकिन लाजवाब रखता हूँ।।
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।।
दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना
दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना।।
एक जैसा मैं हूं, ऐसे ही मेरे दो चार यार है,
सब कुछ यही है मेरे बाकी दुनियां बेकार है।।
अपनी दोस्ती भी क्या कमल है,
कमीने गली भी देते है और गले भी लगते है
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हो।।
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा Dosti Status In Hindi संग्रह पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले
और पड़े –Mujhe Koi Fark Nahi Padta Status
और पड़े – Dua Shayari In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer