नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस नई पोस्ट Corona Vaccine Awareness Slogan in Hindi में आज हम आपके लिए लाये बेस्ट हिंदी में जागरूकता विचार है कोरोना वायरस ने देश में उत्पात मचाया है, लेकिन रोकथाम ही एकमात्र उपाय है इसका है। तो हमे सावधानियां बरतनी चाहिए ।कोरोना वाइरस महामारी से निपटने के चार मात्र उपाय है – इसका टीका , इसकी दवाई या तो इसके प्रसार को रोकना कुछ विचार आपके लिए लाए है। हमने इंटरनेट पर ढूढ ढूढ कर आपके लिए सबसे बढ़िया Corona Vaccine Awareness Slogan in Hindi कलेक्शन एक जगह इकट्ठा किया है ताकि आपके एक ही जगह आसानी से मिल सके तो पढ़िए अपनी मातृभाषा हिंदी में पाठकों से अनुरोध है कि इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। आपको खुशी महसूस होगी ।
Corona Vaccine Awareness Slogan in Hindi
1.कोरोना योद्धाओं के हौसलों को, आओ मिलकर और बढ़ाते हैं। सहयोग, समर्पण, दृढ़ विश्वास से, कोरोना को हम सब मिलकर हराते हैं।।
2.एक दूसरे से उचित दूरी रखिए और मास्क भी अच्छे से लगा कर रखिए दो गज दूरी बहुत जरूरी है।
3.”कोरोना की पहचान बुखार जुखाम और खांसी है, अगर यह लक्षण आ रहे हैं तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।”
4.ना हाथ मिला ना गाले लगा । मुंह पर अपना मास्क लगा। ओर कॉरोना को मर भागा।खुद को भी बचा और दूसरे को भी बचा ।
5.कोरोना से बचना है ,तो सून लो मेरी बात छोटे छोटे उपाय है छोटी सी है ,बात घर पर ही रहना है देना है, कॉरोना को मत ।
6.कोरोना से ना रहना डरकर । घर से निकलना मस्क पहन कर लोगो से तुम बात करो तो । दो गज की दूसरी बनकर ।
7.कर लो प्रण कोरोना का होगा अंत
8.हारेगा कोरोना जीतेंगा इंडिया ।
9.हर किसी का नारा कोरोना को है हारना ।
10.”कोरोंना का टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे।”
और पड़े – Success Status In Hindi
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
उम्मीद करते हैं पाठकों आपको हमारी पोस्ट Corona Vaccine Awareness Slogan in Hindi पसन्द आई होंगी तो आप अपने परिवार और मित्र के साथ साझा ज़रूर करें सहृदय धन्यवाद् पाठकों घर में रहो और सुरक्षित रहो
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer