College Life Quotes In Hindi
1.“आज भी याद आते है कॉलेज के दिन और कॉलेज में दोस्तो के साथ मस्ती के दिन”
2.“याद आते है वो दिन प्रोफेसर लेक्चर लेते थे और हम लेक्चर में पीछे बैठकर मस्ती करते थे”
3.वो दोस्त बड़े याद आते है जिनको सैलैब्स के अलावा सब कुछ पता होता था
4.सबसे अच्छा भाईचारा बस मैने हास्टलर के बीच में देखा है
5.“प्रोफेसर् बच्चों को तंग करने कि हर तरीके ढूंढते रहते हैं दूसरी तरफ बच्चे उनसे बचने के हर तरीके ढूंढते रहते हैं”
6.कॉलेज सिर्फ और सिर्फ डिग्री ही नहीं देता बल्कि जिंदगी में बहुत कुछ अच्छी शिक्षा देता है
7.वो असाइनमेंट लाइफ में कभी काम नहीं आया पर मुझे तो आज तक समझ में नहीं आया कि वह क्यों बनवाते थे
8.यहीं वो कॉलेज है जिसमे हर धर्म के दोस्त मिलते है और हम सब से मस्ती खुल कर करते है
9.कॉलेज कोई भी ही अगर दोस्त साथ है तो सब खास है
10.कॉलेज में सब है मेरे यार और कॉलेज में चलता अपना मस्ती का शोर है
11.कॉलेज लाइफ में अगर बंक नहीं मारा तो तुमने असली मस्ती नहीं का मजा नहीं लिया
12.स्कूल में था तो कॉलेज को मिस किया और कॉलेज में गया तो स्कूल को मिस किया
13.मस्ती और पढ़ाई में ऐसे busy हुए की पाता ही भी चला कि कब कॉलेज कंप्लीट हो गया
14.कॉलेज लाइफ में बहुत कुछ खोया भी और बहुत कुछ बेहतर पाया भी
15.कॉलेज के ये दिन बहुत याद आएगे यार जिंदगी में
16.जिंदगी में सब कुछ मिल जाएगा पर जिंदगी में कॉलेज ये 3 साल कभी बापस नहीं आएगे
17.जो दोस्त के रिश्ते कॉलेज में बनाते है वो जिंदगी भार चलते है
18.वो कॉलेज का पहला दिन जिंदगी भार याद रहता है वो दिन सब को
19कॉलेज के आखरी दिन सब यार दिखे थे पर अब पता ही नहीं चला सब कहा चले गए है
20.कॉलेज के last year में बहुत सी यादें बनती है और हमे जिंदगी भर वही याद आती है
और पड़े – Success Status In Hindi
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी College Life Quotes In Hindi पसंद आये है आप अपने विचार कमेंट कर के हमे Motivate कर सकते है
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer