नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस नई पोस्ट Big Brother Shayari In Hindi में आज हम आपके लिए लाये बेस्ट आज हम बात करेंगे Big Brother Shayari In Hindi इस पोस्ट में Big Brother Shayari In Hindi इंटरनेट पर ढूढ ढूढ कर आपके लिए सबसे बढ़िया कलेक्शन एक जगह इकट्ठा किया है ताकि आपके हर एक Big Brother Shayari एक ही जगह आसानी से मिल सके तो पढ़िए अपनी मातृभाषा हिंदी में बेस्ट।
Big Brother Shayari In Hindi
1.ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।।
2.बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है।।
3.खुशी से बीते हर दिन, हर रात सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम पडे, वह फूलों की बरसात हो।।
4.भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।।
5.दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।।
6.भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।।
7.दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले भाई
अनमोल होते है।।
8.मॉ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है जीना भाई हमें बताता है।।
9.जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।।
10.भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं।।
11.भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,
भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।।
12.तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा,
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।।
13.दिल के जज्बात और बड़े हो जाते हैं,
जब मुसीबत के समय भाई साथ खड़े हो जाते हैं।।
14.भाई के जैसा प्यार न हम किसी से कर सकते है,
न हमें कोई कर सकता हैं।।
15.भाई तुझसे है मुझे यह कहना,
बस जैसे आज साथ हो,
हमेशा वैसे ही रहना।।
Bro Shayari In Hindi
16.घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।।
17.जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।।
18.प्रेम से जो देती है वो बहन है, लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है ।।
19.यू तो हजारों लोग मिल जायेगे ,
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने ,
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता।।
20.संग रहता हैं जो हर पल ,
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं …
वों यार सिर्फ दोस्त नही ,
परन्तु एक भाई होता हैं।।
21.कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में , कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही।।
22.किसी को निचा दिखाना मेरी आदत नही हे और कोई भाई को नीचा दिखाके बच जाए ,
ये उसकी किस्मत में नही।।
23.लखन को जैसे राम मिले ,
बलराम को कृष्ण भाई …
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में ,
मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई।।
24.भाई-भाई के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं।।
25.भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।।
26.हर जन्म में मिले भाई तेरे जैसा,
या फिर जिंदगी ही ना मिले।।
27.मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा।।
28.भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही …
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।।
29.जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।।
30.धन्यवाद हैं उन ईश्वर को ,
जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की …
भगवान के समान माता-पिता ,
एवं फरिस्ते जैसे भाई हे।।
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi
और पड़े – Success Status In Hindi
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer