हैलो दोस्तो आज फिर हम आपके लिए शानदार और आपके दिल को छू जाने वाली Bhul Gaye Shayari का सबसे अच्छा कलेक्शन किया है। अगर आप Bhul Gaye Shayari
अगर दोस्तो आप किसी के साथ Bhul Gaye Shayari शेयर करना चाहते हो तो हमने नीचे आर्टिकल Bhul Gaye Shayari का सबसे अच्छा इंटरनेट से खोज के कलेक्शन किया है आप कोई भी शायरी का चयन कर शेयर कर सकते हैं। की तलाश में हो तो आप सबसे सही लेख मेे आए हो क्योंकि आपको इस लेख की शायरी बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।
तो दोस्तो आशा करते है आपको हमारे आर्टिकल द्वारा Bhul Gaye Shayari प्रदान किया गई है जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगी तो आप नीचे लेख को पूरा ध्यान से पढ़े ।
Table of Contents
Bhul Gaye Shayari
1.जख्म पे और जख्म देकर मुझे और रुलाओगे
मेरे हालत देखकर लगता है तुम भी मुझे भूल जाओगे।।
2.जिन यादों को आज आप भूल गए
उन्ही यादों को याद कर बार बार रोया हूँ
तेरे भूल जाने के बाद भी आज तक में
उन्ही यादों में खोया हूँ।।
3.भूल गए वो दिन भी क्या दिन थे
जब मेने आपको फूल दिया था
और आपने थपड़ के साथ मुझसे
प्यार का इजहार किया था।।
4.माना नाराजगी की हद सिर्फ इतनी है की
आप थोड़े दिनों तक हमसे बात नहीं करोगे
मगर इन हदों को तोड़ आपने तो हमे भुला ही दिया।।
8.धोखा हमने फिर भी सह लिया था मगर
आप हमें भूल ही जाओगे
ओह असहनीय सा लगता है।।
9.मुझे भुला कर कब तक यूँ रह पाओगे
ना चाहते हुआ भी सोणीयों
फिर एक दिन करीब मेरे ही आओगे।।
10.हाँ हाँ उसकी यादें अब मुझमे बाकी है
पर वो मुझे भुला गये अब
बस उनकी यहीं खता रुलाती है।।
11.कोई पूछेगा उस धोखेबाज सनम को
जन्मो तक साथ निभाने का वादा कर
फिर क्यों भूल गये हमको।।
12.जिस दिन मिले थे
उस दिन को भूल गए ठीक है
अब याद इतनी दुन्दला चुकी है
तुम्हारी अब बर्थडे भी भूल गये।।
13.जिसे मेने अपना यार माना
उस साले ने मुझे अपनी जिंदगी का
मतलब पूरा करने का हथियार माना ।।
Kyun Bhool Gaye Humko Shayari
14.जो हर लम्हा हमारी यादों में आते है
वहीं लोग अक्सर हमे भूल जाते है।।
15.जिस दोस्त के लिए मै अपनी चाहत से दूर गया,
वहीं दोस्त आज इस क़दर यूँ हमको भूल गया।।
16.जिन्हे अपना कह कर हम और को जलाते है अक्सर वहीं सपना समझ कर हमे भूलते है ।।
17.ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे, धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नही।।
18.भूल गए वो दिन भी क्या दिन थे, जब मैंने आपको फूल दिया था, और आपने थप्पड़ के साथ मुझसे, प्यार का इजहार किया था।।
19.भूलना-भुलाना दिमाग का काम है, तुम तो मेरे दिल में हो बेफिक्र रहो।।
20.माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते, भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।।
21.बड़ी मुश्किल से मिलते हैं चाहने वाले, क्यों भूल जाते हैं ये नफरत करने वाले।।
23.भूल से भी हमें न भूलना
भूलना सिर्फ भूल को
वरना हम अपने आप को भूल जायेंगे।।
Bhul Gaye Shayari
24.आप भूल गए हमें, लेकिन हम नहीं भूले
याद करते हैं हर पल, बीते हुए जिंदगी के कुछ पल।।
25.अपने काम में इतना मसरुफ हो गए
जब हम कुछ पल के न दिखे, हमें ही भूल गए।।
26.इतना दर्द हैं मेरी जिंदगी में, साथ नहीं रह सकते हम
तुम मुझे भूल जाओ, मैं नहीं चाहता के तुझे मिले गम।।
27.तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूँगा
हम तुझे भूल जाये ये हो नहीं सकता।।
28.तुम मुझे भूल जाओ कहना आसान हैं
लेकिन भूलना उतना ही मुश्किल हैं।।
29.लड़की मिली दोस्त को भूल गया
लड़की ने हाथ छोड़ा तेरा
फिर से तुझे दोस्त याद आ गया।।
30.दोस्ती की थी तुझ से, साथ में कुछ दुश्मन भी बन गए
दुश्मन आज भी याद करते हैं मुझे लेकिन दोस्त मुझे भूल गए।।
31.भूल कर उसे, हम चैन से सोते,
काश इश्क में काम इतने आसान होते।।
32.घोसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गये,
कि उड़ने को पंख भी है, ये भी भूल गये।।
33.मरने तक का साथ तो निभालो
मरने के बाद तो लोगो की तरह तुम भी हमे भूल जाओगे।।
34.भूल गया था जो मंजर, वो जमाना याद आया
मुद्दतों बाद दिखी तुम, वो फ़साना याद आया।।
35.वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ऐ दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दुसरे को भूल जाते है।।
Bhul Jao Shayari
36.भूल से कोई भूल हुई तो भूल समाज कर भूल जाना। अरे भूलना सिरफ भूल को, भूल से भी हम ना भूल जाना।।
37.भूल से कोई भूल हुई तो भूल समाज कर भूल जाना। भूल सिर्फ भूल को, भूल से भी हमें न भूलाना।
38.जिनको आई न निभानी मोहब्बत,
वो क्या किसी को आबाद करेंगे?
उत्थान रोयेंगे रातों को तब,
जब प्यार मेरा वो याद करेंगे।।
39.हम तुम्हीं भुला दीं, ये मुमकिन नहीं रहा। हो सके तो तुम ही हम भुला देना शिकवा ना करेंगे जिंदगी भर तुमसे, चाहो तो दिल से मेरी तस्वीर मीता देना।।
40.अकेलापन हमं सातता है
दिन में सपने और रातों को जगता है
क्या करेंगे खाली इमरत से दिल का हाल जानके है
अब इसे भी अकेलेपन से मोहब्बत होगी है।।
Bhul Gaye Shayari
41.वक्त मिले तो हमें याद कर लेना, पल पल ना सही दिन में एक बार याद कर लेना, दोस्त होंगे आपके हज़ार पर हम एक हैं, इतना याद कर लेना।।
42.आज हम दो वड़ा करें के हम जिंदगी भर प्यार करेंगे। हम वफ़ा करेंगे हम मोहब्बत करेंगे। सिर्फ और सिर्फ अपनी प्यारी अम्मी जान से।।
43.याद करोगे अक्सर हम जब तुम शर्मनाक तनहाई में,
आँखों से दूर हम भी बहेंगे में कुछ आँखें।।
44.हसरत है सिर्फ तुमें पाने की,
और कोई ख़्वाब नहीं है दीवाने की,
शिकवा मुझसे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रुरत थी तुम इतना इतना खूबसूरत बनाने की।।
45.शीशा टूटे और बिखर जाये वो बेहतर है
दरारे ना जीने देती है ना मरने देती है ।।
Bhulna Shayari
46.भूल गया था जो मंजर, वो जमाना याद आया
मुद्दतों बाद दिखी तुम, वो फ़साना याद आया।।
47.भूल कर उसे, हम चैन से सोते,
काश इश्क में काम इतने आसान होते।।
48.आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया कि तुझे भूल गए हैं हम।।
49.हमें भूलना तुम्हारे लिए इतना भी कोई आसान नहीं,
हम तुम्हारी मोहब्बत है कोई फालतू सामान नहीं।।
50.हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का
तूने बेवफ़ा बनके सिला दिया।।
Bhulne Ki Shayari
51.रख सको तो एक निशानी है हम,
भूल जाओ तो एक कहानी है हम,
ख़ुशी की धुप हो या गम के बादल,
दोनों में जो बरसे वो पानी है हम।।
52.हमसे पूछो क्या होता है पल-पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार जिन्दगी तो बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना।।
53.हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था,
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी,
क्योकि उन्हों ने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था।।
54.आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा,
आपकी सांसो से है नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे है जीना हमारा।।
55.मेरी बरबादी पर तू कोई मलाल ना करना,
भूल जाना मेरा ख्याल ना करना,
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफन ओढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना।।
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको Bhul Gaye Shayari आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा क्योंकि हमने आपके लिए इंटरनेट की सहायता से संग्रह किया है।
अगर आपको Bhul Gaye Shayari को लेकर कोई प्रतिक्रिया होगी तो आप जरुर हमे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बताए ताकि हम आपकी प्रतिक्रिया का जवाब दे सके
और पोस्ट से जाने से पहले Bhul Gaye Shayari को शेयर करना ना भूले धन्यवाद्
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi (2020)
और पड़े – Success Status In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer