हैलो दोस्तो आज फिर हम आपके लिए शानदार और आपके दिल को छू जाने वाली Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi का सबसे अच्छा कलेक्शन किया है। अगर आप Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi की तलाश में हो तो आप सबसे सही लेख मेे आए हो क्योंकि आपको इस लेख की शायरी बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।
अगर दोस्तो आप अपने प्यार के साथ Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi शेयर करना चाहते हो तो हमने नीचे आर्टिकल का सबसे अच्छा इंटरनेट से खोज के कलेक्शन किया है आप कोई भी Bhabhi Ji ke Liye Shayari चयन कर शेयर कर सकते हैं।
तो दोस्तो आशा करते है आपको हमारे आर्टिकल द्वारा Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi प्रदान किया गई है जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगी तो आप नीचे लेख को पूरा ध्यान से पढ़े ।
Table of Contents
Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi
तू बहुत ही भोली हैं और बहुत ही हाभी
क्यूंकि तू भैया की जान हैं और मेरी भाभी।।
कभी-कभी जो मेरी मीठी डांट को भी सहती हैं
वो हैं मेरी प्यारी भाभी जो मुझको भैया कहती हैं।।
मेरी भाभी रखती मेरा ध्यान हमेशा करती ना आराम
तक व्यंजन मुझको रोज परोसे सुबह से लेकर शाम तक।।
कभी-कभी वो थोडा सा गुस्सा भी हो जाती हैं
पल भर में ही गुस्सा भुलाकर बच्चों सा मुस्कुराती हैं।।
उस रत भैया ने भी आपका घूँघट उठाया होगा,
अरे भाभी बताओ न आपने उस रात अपना भी दम दिखाया होगा।।
Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi
मुस्कान आपकी कोई चुरा ना पाए,
कोई ग़म आपको कभी रुला ना पाये,
खुशियों के फूल खिले जीवन में ऐसे कि
कोई आंधी-तूफ़ान भी उन्हें हिला ना पाये।।
चाँद सा चेहरा है उनका और खूसबूरत का पूरा संसार है,
हाँ वो भाभी है मेरी जिनसे जुडी मेरी अपनी जान है।।
कर देना माफ़ अगर आपको कभी सताया हो,
किया करूँ भाभी आप भाभी काम दोस्त ज्यादा हो।।
भाभी छोटी हो या बड़ी, भाभी कहलाती है,
चलता है उसी से पीहर, वह है घर की लीडर।।
Bhaiya Bhabhi Ke Liye Shayari
भाभी आप दोनों में जो प्यार है, मेरी दुआ है कि वो सारी ज़िन्दगी ऐसा ही रहे।।
आज आपके लिए वो दिन याद करने का समय है जब आपकी शादी हुई थी। आप दोनों के बीच में इतना प्यार और एक दूसरे के लिए सम्मान देख कर मुझे सच्चे प्यार में विश्वास हुआ है।।
आपके बीच का बंधन और विश्वास की डोर कभी कमजोर न हो और सालों साल आपकी जोड़ी ऐसे ही सलामत रहे।।श्वास हुआ है।।
पूरी ज़िन्दगी में एक जीवनसाथी ढूंढ़ना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन जब मैं आपको भाभी से बहस में हारते हुए देखता हूँ तो मुझे लगता है कि आपको परफेक्ट जीवनसाथी और मुझे परफेक्ट भाभी मिली है।।
मैंने आप दोनों के बीच का रिश्ता महसूस किया जब आप पहली बार एक दूसरे से मिले। तब से आपतक मैंने आप दोनों के बीच का प्यार बढ़ते हुए ही देखा है। ।
Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi
आप दोनों को देखकर ही मैंने सीखा के सच्चा प्यार क्या है। आप दोनों को देख कर मुझमे परिपक्वता आई।।
जब कभी भी मुझे शादीशुदा ज़िन्दगी में कुछ सबक लेना होगा तो आप आप दोनों ही मेरी प्रेरणा होंगे। भाई भाभी आप दोनों की जोड़ी दुनिया की सबसे अच्छी जोड़ी है।।
भैया भाभी, आप दोनों अपने प्यार को साबित करने के लिए पूरी दुनिया से लड़े। आप दोनों को उस संघर्ष का फल बहुत मीठा मिला है।।
इस ख़ास दिन पर, दुनिया की सबसे ख़ास जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं। भैया भाभी, आप दोनों एक दूसरे के साथ दिल से जुड़े हो और बहुत खूबसूरत ज़िन्दगी जी रहे हो।
भगवान करे आपके जीवन में प्यार और विश्वास से बंधा ये बंधन ऐसे ही बना रहे और आपके जीवन में सुख और समृद्धि आए।।
Bhabhi Ji Ke Liye Shayari
न जीने की आरजू , न मरने का खौफ,
जो नंबर लगा रहे हो वह हैं स्विचड ऑफ.
ना Pimple वाली, ना Simple वाली,
तेरी भाभी होती Dimple वाली।।
कल तो पड़ोस की भाभी बहुत मेहरबान थी, बोली जो चाहिए माँग लो, मैंने भी मोके का फायदा उठाया और कहा Wifi का Password दे दो।।
भाभी जब तुम अंगडाई लेती हो तो भैया का दम निकल जाता हैं कितनी जालिम हो आप, डियोडरेंट लगाने में तुम्हारा क्या जाता हैं।।
भाभी किसकी बनेगी ये तो वक्त आने पर बताएँगे,
लाइन तुम मार लो बेटा, पटा कर हम ले जाएंगे।।
Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi
दोस्तों, क्या सुनाएँ तुमको दास्तानें गम
बहुत परेशान रहते हैं जब से तुम्हारी भाभी से मिले है हम।।
तुमहारी जुल्फों के साये में शम कर लुंगा,
सफ़र इश्क़ उमर को पाल में तन्मय कर लुंगा ।।
क्या प्यार करे तेरी मासूमियत के शायरी में हम,
तू लाख गुनह कर ले साजा तुझको न मिलनी।।
“ये अंगूरी भाभी भी ना,कितनी मासूम हे,
और वो नल्ला विभु,हर बार चांस मारने के लिए,
अंगूरी भाभी के, आगे पीछे दुम हिलाता रहता हे।।
हर कोई करता हे, सविता भाभी से प्यार,
लेकिन वो नहीं बनाती,हर किसी को अपना यार।।
आंखों में पानी रखो, होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो,तरकीबें बहुत सारी रखो।।
Bhabhi Ke Liye Shayari
भाभी तो मेरी बहन और माँ जैसी हे,
और में उसके बच्चे जैसा हूँ।।
तेरे ज़िन्दगी के हर अंधकार को रौशनी से चीर दूंगा,
तेरे गमों के हर ज़हर को अमृत बनाकर पी लूंगा,
अगर वक़्त ऐसा आया की टूटने लगी है तेरी साँसे तो,
तेरे साँस के बदले अपनी साँस देकर, तेरी जान को भी जीत लूंगा।।
हमारे बाजु में, रहने आयी हे एक भाभी,
जब वो बाहर जाती हे,तब वो हमारे पास रख के जाती हे,
उसके घर की चावी,क्या बोलू तुमको दोस्तों,
वो दिखती हे बॉलीवुड की छावि।।
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने bhabhi आपको इतने गौर से ना देखा होता।।
लिख दूं किताबें भाभी तेरी मासूमियत पर
फिर डर लगता है…
कहीं हर कोई तेरा तलबगार ना हो जाय ।।
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,
अभी तो पलकें झुकाई हैं
मुस्कुराना अभी बाकी है उनका।।
तोहमते तो लगती रही
रोज़ नयी नयी हम पर,
मगर जो सबसे हसीन इलज़ाम था
वो तेरा नाम था।।
Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi
दुनिया में Bhabhi तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे
सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे।।
मस्ती निगाह ए नाज़ की कैफ ए शबाब में,
जैसे कोई शराब मिला दे शराब में।।
कम से कम bhabhi अपने बाल तो बाँध लिया करो ।
कमबख्त..,बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं ।।
Shayari Bhabhi Ke Liye
उस भाभी की झोली में भर देना प्यार,
जिसने छोड़ दिया अपना घर-बार,
वही सजाएगी तेरी डोली,
जब बारात आएगी दरबार।।
जब घर ले आना तुम प्यारी भाभी,
सौंप देना उसको जिम्मेदारी की चाबी,
करना पड़ता है बहुत त्याग,
आसान नहीं यह ज्ञान किताबी।।
जब भाभी आई छोड़कर अपना मायका,
घर का हर फूल दिया महका,
ननद रूपी डाली भी डोलने लगी,
पूरा परिवार झूम-झूम के चहका।।
भाभी से कभी नाराज न होना,
उसके लिए दिल से प्यार न खोना,
मां के बाद वही फर्ज निभाएगी,
याद कर उनको जब आएगा रोना।।
दुनिया में सबसे निराली है भाभी मेरी,
पूरी करती है हर ख्वाहिश मेरी,
परिवार को रखती है अपनी पलकों पर,
डरती हूं कहीं नजर न लग जाए उनको मेरी।।
भाभी भी होती है प्यार की हकदार,
गर ससुराल वाले न करे शब्दों के वार,
चलती रहेगी जिंदगी की गाड़ी,
रिश्तों में आएगी बहार हर बार।।
Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi
पति के लिए करती चांद की पूजा,
सास को मानती मां जैसा दूजा,
डांट के बाद भी न हो मुंह सूजा,
ऐसी भाभी-सा नहीं होता कोई दूजा।।
खुद भी नाचेंगे, तुमको भी नचाएंगे,
भइया की शादी में खूब धूम मचाएंगे,
जब सज-धजकर आएगी मेरी भाभी,
संग बैठकर फोटा भी खिंचवाएंगे।।
भाभी नहीं रहा जाता तुम्हारे बिन,
तुम्हारे जाने के बाद गिन रहे दिन,
अब जल्दी से वापस आ जाओ,
रात बीत रही तारे गिन-गिन।।
भाभी आप मेरी ही नहीं पूरे घर की हैं जान,
दुआ है मेरी रब से पूरे हों आपके हर अरमान।।
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं आपको हमारा Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi काफी ज्यादा पसंद आया होगा और आप अपनी भाभी जी के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद्
और पड़े – Mujhe Koi Fark Nahi Padta Status
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer