Beti Papa Quotes In Hindi – एक बेटी और बाप का अति पवित्र रिश्ता, बहुत सुहावना होता है। आज हम आपके लिए Beti Papa Quotes In Hindiकर मौजूद हुए हैं जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है
तो आप इस Beti Papa Quotes In Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़े और शेयर करना ना भूले तो चलिए इस आर्टिकल की शुरुआत करते है
Table of Contents
Beti Papa Quotes In Hindi
पूरे घर की जान होती है बेटियाँ,
दो कुलों की मान होती है बेटियाँ।।
निश्चित है कि एक बेटी के लिए पिता के रूप में मूल रूप से स्वर्गदूत जैसा कोई स्नेह नहीं हो सकता है।।
ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये,
बस सलामत रहे माँ-बाप, ऐसी दुआ चाहिये।।
अपनी बेटी के कन्यादान का सपना हर रोज देखता था जो पिता,फूट-फूट कर रोया था वो, जब वही सपना पूरा होने को आया।।
बेटी को पढ़ा-लिखा कर काबिल बनाया है,
इस तरह एक बाप ने उसे आत्मसम्मान दिलाया है।।
Papa Beti Quotes In Hindi
अपने बच्चों को हर खुशी वो देता है,
वो बाप है साहेब बस बच्चों के लिए हीं सांसे लेता है।।
पिता की जान होती है बेटियाँ,
पिता का अभिमान होती है बेटियाँ।।
सब सुख एक तरफ है,
माता-पिता की मुस्कान एक तरफ है।।
अपनी सारी कमाई अपने बच्चों पर लगा कर खुश हो जाता है वो पिता है अपने बच्चों को खुश देखकर हीं खुश हो जाता है।।
Baap Beti Ka Rishta Quotes
माँ ममता की मूरत है,
पापा त्याग की सूरत है।।
चिड़ियों सी चहकती रहती है बेटियाँ,
मायके में जब तक रहती है बेटियाँ।।
हर बात में नखरे करती हैं बेटियाँ,
जब तक पिता के घर में रहती हैं बेटियाँ।।
पापा की हर तकलीफ को वो भाँप लेती है,
बेटियां पापा के सुख-दुःख को जान लेती है।।
मैंने पापा से दुनियादारी सीखी है,
शायद इसलिए मैं धोखे और फरेब से दूर हूँ।।
Baap Beti Quotes
पापा के दुःखो को बाँटती है बेटियाँ,
इस तरह सन्तान होने का फर्ज निभाती है बेटियाँ।।
चिलचिलाती धूप में जब भी मुझे छांव की तलाश होती है
तो मेरी बेचैन नजरें बस मेरे पिता को खोजती हैं।।
Beti Papa Quotes In Hindi
हर पिता का बेटी से दिल का रिश्ता होता है,
तभी तकलीफ बेटी को हो, तो दर्द पिता को होता है।।
तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा
मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पाप।।
तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा
मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा।।
Baap Beti Quotes In Hindi
पापा ने ही सिखलाया,
मुश्किलों से न घबराकर,
मुश्किलों को आसान बनाकर,
जीवन जीना क्या होता है।।
पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं, मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती हैं।।
जिंदगी की हर राह लगती है आसान,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो,
जिंदगी खुशियों से भर जाती है,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो।।
पापा आपकी गुड़िया रानी,
दुनिया के सारे जख्म झेल लेती है,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आपकी तस्वीर देखकर रो लेती है।।
चाहे हो कितना भी कठिन रास्ता,
शहर हो कि कितना भी अनजान,
पापा तुमने कभी अपनी गुड़िया को,
अनजानों में तन्हा नहीं रहने दिया।।
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा Beti Papa Quotes In Hindi संग्रह पसंद आया होगा तो आप भी जरूर शेयर करें धन्यवाद्
और पड़े –Mujhe Koi Fark Nahi Padta Status
और पड़े – Dua Shayari In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer