Shero Shayari On God In Hindi
नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,भगवान हर हृदय में होते है, भगवान को घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं
प्यार में ताकत हैं दुनिया को झुकाने की,वरना क्या जरूरत थी राम को साबरी के झूठे बैर खाने की
हे मेरे प्रभु सुना है आपने लाखों की किस्मत बनाई हो,देखिये तो सही प्रभु मेरी अर्जी खा छिपाई हैं
वो तैरते-तैरते डूब गये, जिन्हें खुद पर गुमान था,और वो डूबते-डूबते भी तर गये जिनके सार पर अपका हाथ था
देवो के देव महादेव आपसे हैं विनती,मेरी भी हो आपके ख़ास भगतो में गिनती
इतना सच्चा हो हमारा विश्वास,हमारे हृदय में ” श्री राम” सदा करे वास हमारे हृदय में
.जय हो हृदय में बसे राम की,जय हो हृदय में बसे जय श्री राम की
कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है,जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है
मां को देखा है मैंनेअपने लिए दुआ करते हुएएक ईश्वर दूसरे इश्वर केसामने बैठा हो मानो
किसी के पास ego है किसी के पास attitude हैमेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute है
गीता भी पढ़ी कुरान भी पढ़ी ईश्वर को पाने को बाईबल भी पढ़ी ,पर सब ने यही कहा इस संसार के कण-कण में ईश्वर विराजमान है
अगर तुम उसे सिर्फ वर माँगने के लिए जानते हो,तो न कहो तुम ईश्वर को मानते हो
जो सब जगह और सब मैं हैजो किसी मैं और कहीं भी नहीं
जो कर्म को इश्वर मान लेता है,वो जहां पा ही लेता है
आपकी नियत से ईश्वर प्रसन्नहोते हैं और दिखावे से इंसान
ईश्वर अपने साथ है तोडरने की क्या बात है
ऊपर वाले का जवाब भले ही देर से मिलता है पर लाजवाब मिलता है
इन मुस्किलो में मुझे डालने तो सिर्फ तेरा एक बहाना था, आखिर तुझे मुझे अपने करीब जो बुलाना था
किसी के लिए अल्लाह है, तो किसी के लिए भगवान् है, तू एक ही है जिस्के आगे सर झुकाता हर इंसान है
और भी खूबसूरत हो गया है ये सफ़र, जबसे तू हमसफ़र बना है
हाथो में लकीर मेरी है, पर किस्मत की तक़दीर तेरी है
वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है, ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है
मैं हर रोज़ गुनाह करता हूँ , तू हर रोज़ माफ़ करता है, मैं आदत से मजबूर हूँ, तू रेहमत से मशहूर है
पता नहीं कैसा जादू है समझ में नहीं आ रहा है नींद मेरी, सपने तेरे, ख्वाब तेरे
और पड़े – Success Status In Hindi
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी Shero Shayari On God In Hindi पसंद आये है आप अपने विचार कमेंट कर के हमे Motivate कर सकते है