Attitude Thoughts In Hindi – एटीट्यूड हम सब के जीवन में बहुत अधिक मायने रखता है क्योंकि यदि व्यक्ति का एटीट्यूड सही हो, सकारात्मक हो तो सभी उसके मित्र बन जाते हैं। मैं अधिकांशत उन्हीं लोगों के साथ ज्यादा अच्छा महसूस करता है जिनका एटीट्यूड विनम्र होता है और जो हल्की मुस्कुराहट के साथ गर्मजोशी से मिलते हैं।
अजनबीयों के साथ भी यदि अच्छी तरह से पेश आया जाए तो ऐसा लगता है की बहुत पुरानी जान पहचान इसी तरह बात करने का सलीका वह भी एटीट्यूड का एक अंग है, आधी जंग यूँँ ही जीत लेता है।
तो आज हम आपके लिए सबसे अच्छा Attitude Thoughts In Hindi लेकर मौजूद हुए हैं ताकि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सके इस आर्टिकल मेे शामिल Attitude Thoughts In Hindi सभी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाले हैं
Table of Contents
Attitude Thoughts In Hindi
फर्क जीने वालो को पड़ता हैं
मैंने तो सिर्फ साँस लेने की
आदत डाल रखी हैं । ।
जिगर वालों को डर से
कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।।
देख भाई, वक्त-वक्त की बात हैं,
वरना तेरी क्या औकात हैं।।
भले ही आज तकलीफ बड़ी है
पर कल कामियाबी भी
उससे कहीं बड़ी होगी।।
बहोत शरीफ हूँ मै
जब तक कोई ऊँगली ना करे।।
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है।।
Thoughts In Hindi Attitude
लोगों के रुकने से मत रुको,
क्योंकि जिंदगी उनके नहीं,
तुम्हारी पलटेगी।।
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।।
Attitude Thoughts In Hindi
हम बुरे ही ठीक हैं,
जब अच्छे थे तब कौनसा
मेडल मिल गया था।।
किसी के पास Ego है
तो किसी के पास Attitude है,
और हमारे पास तो एक दिल है
वो भी बड़ा Cute है।।
तुम जीत की ख़ुशी मनाओ
हमें नाज है हमारी हार पर।।
Attitude Positive Thoughts In Hindi
ज़िन्दगी एक खेल है!
यह खुद को तय करना पड़ता है
की खिलाडी बनना है या खिलौना।।
सफल तो मैं आज भी हूं
पर जो अंदर की खुशी है
तब वह मिल जाए मेरे लिए वही
असली सफलता है।।
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो,
तरिका बदलो इरादे नहीं।।
यदि तुम पाने के लिए लड़ नहीं सकते,
तो इस बात पर रोना भी बंद करो
की तुमने क्या खो दिया।।
Attitude Hindi Thoughts
जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।।
अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते।।
Attitude Thoughts In Hindi
बेमतलब की दुनिया का
किस्सा खतम,अब जैसी दुनिया वैसे हम।।
मिलने को तो रास्ते में
तुम्हें कितने कुत्ते मिलेंगे…
पर उनकी बातों को तुम
कुत्तों की तरह ही लेना होगा।।
Best Attitude Thought In Hindi
दूसरे व्यक्ति को नीचा दिखाने में
लोगों को खुशी तो बहुत मिलती है।।
मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे-धीरे बनते है।।
मैंने भी बदल दिए हैं, जिन्दगी के उसूल अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा।।
शौक पूरे करो जिंदगी तो,
एक दिन खुद पूरी हो जाएगी।।
Attitude Thoughts For Girls In Hindi
दिखती हूं Sweet, Innocent and
Swami Type की,
But Actual में हूं.. मै बहुत बड़े
हरामी Type की।।
राज तो हमारा हर जगह है
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में।।
आप नखरों की बात करते हैं
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं।।
तेरा ATTITUDE मेरे सामने CHILLER है
क्योंकि मेरी SMILE ही कुछ ज्यादा KILLER है।।
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा Attitude Thoughts In Hindi संग्रह पसंद आया होगा तो आप जरुर शेयर करें धन्यवाद्
और पड़े –Mujhe Koi Fark Nahi Padta Status
और पड़े – Dua Shayari In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer