भारत की सबसे पवित्र नदी गंगा जिसमें डुबकी लगाने से पाप धुल जाते हैं और जीवन के खत्म होने के बाद इसी के पानी मे अपना आखरी सफर तय करते हैं राख के रूप में।गंगा मैय्या के तट में कई प्रसिद्ध शहरों के साथ साथ कई मान्यताए जुड़ी हैं। चलिये देखते हैं 10 Lines on Ganga River in Hindi
10 Lines on Ganga River in Hindi
1.गंगा नदी का उद्गम संतो पथ ग्लेशियर से हुआ है
2.गंगा नदी में पांच नदियां आकर मिलती है जिसे पंच प्रयाग कहा जाता है
3.गंगा हिमालय नदी है।
4.भारत का सबसे बड़ा अपवाह तंत्र गंगा नदी का है।
5.ऋषिकेश भागीरथी के किनारे गंगा नदी है।
6.गंगा को बांग्लादेश में पदमा कहा जाता है।
7.गंगा की लंबाई सर्वाधिक यूपी में है
8.यहां भारत की सबसे लंबी नदी है 2525 किलोमीटर है।
9.बांग्लादेश में गंगा नदी फरक्का बैरज से प्रवेश करती है।
10.यहां अंत में मेघना नाम से बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
और पड़े – Success Status In Hindi
FOLLOW NOW – INSTAGRAM
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer