आज का आर्टिकल मेे हमने आपके लिए 1 Line Shayari In Hindi का सबसे अच्छा कलेक्शन तैयार किया है। आपके अनुसार इस आर्टिकल को लिखा गया है जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है
हमने उस आर्टिकल मेे 1 Line Shayari In Hindi से जुड़े सभी बेहतरीन कोट्स नीचे क्रम से लिखा है आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढे
Table of Contents
1 Line Shayari In Hindi
आंखों में मंजिलें थी, गिरे और संभलते रहे,
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी चलते रहे।।
हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।।
सिर्फ एक वादा अपने आप से निभाना,
जहाँ आप गलत न हो वहाँ सर मत झुकाना।।
नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो,
ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की रखो।।
जैसा दोगे वैसा ही पाओगे,
फ़िर चाहे इज्ज़त हो या धोखा।।
One Line Shayari
नाम बड़ा हो, तो बदनाम होने में देर नहीं लगती।।
जिंदगी बितानी है, पर तुम बिन नहीं।।
धोख़ा दिल नहीं, दिमाग़ देता हैं।।
जहां चाहें वहां चलेंगे, तुम बोलो तो सही।।
राहें गलत नहीं होती, हम गलत चुन लेते हैं।।
One Line Shayari In Hindi
मुश्किल दौर है ये, हात छुटने नहीं देना।।
दोस्ती टूटती नहीं हैं, हम उसे तोड़ देते हैं।।
असली शिक्षा की ही, होती अग्निपरीक्षा।।
बेवफाई एक बार करो, तो आदत बन जाती हैं।।
रिश्ते वही दूर होते, जो दिल के करीब है होते।।
1 Line Shayari In Hindi On Life
खिलाफ कितने हैं ये मुद्दा नहीं बस साथ कितने हैं ये जरूरी हैं।।
तेरे बाद मैंने मोहब्बत को , जब भी लिखा गुनाह लिखा।।
इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ , हम तो पूरे बर्बाद हुए।।
बस खामोश हूं मगर कुछ भूला नहीं हूं।।
तेरी आदत लगने से पहले सब सही था।।
1 Line Shayari In Hindi Attitude
Life में इज्जत चाहिए , तोह Ego रखनी पड़ती हैं।।
जिस दिन मुझे खो दोगे मुस्कुराते हुए भी रो दोगे।।
नशा था मेरा वो … छोड़ दिया मैंने अब।।
हसता तो रोज हूँ पर खुश हुए जमाना हो गया।।
Need New Life, पुरानी की तो मैंने ऐसी तैसी कर दी।।
1 Line Shayari In Hindi Attitude
सपने पूरे करने हैं तो पहले सपने देखो।।
2-3 करोड़ की कमी हर रोज़ महसूस होती है।।
जिंदगी में वही मिलेगा जो दूसरों को दोगे।।
जो गर्मियों में भी न नहाए, वो मेरा पक्का दोस्त।।
पैसा कमाओ.. सब इज़्ज़त करेंगे।।
1 Line Love Shayari In Hindi
कल रात कितनी ख़ास होगी, चाँद को भी चाँद की तलाश होगी।।
प्यार तुझसे गहरा मैंने सात जन्मों का पा लिया, सारा जग छोड़ कर तुझे अपना बना लिया।।
रूठा न कर हमसे रहा नहीं जाता, तुझे कोई और देखे हमसे सहा नहीं जाता।।
जब दिल एक है तो दिल में रहने वाला भी एक ही होना चाहिए।।
जब तू नज़दीक होती है तो वक़्त थम सा जाता है।।
प्यार कभी झूठा नहीं होता, झूठे तो कसमें वादे होते हैं।
Follow Now – Instagram
तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा 1 Line Shayari In Hindi संग्रह पसंद आया होगा तो आप जरुर शेयर करें धन्यवाद्
और पड़े – Alone Motivational Status In Hindi
और पड़े – Success Status In Hindi
Surendra Uikey Is A Co-Founder Of Motivational Shayari. He Is Passionate About Content Writer Shayari, Quotes, Thoughts And Status Writer